Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: उन्होंने हमारा सिंदूर मिटाया और सिंदूर ने उन्हें मिटा दिया - श्री महंत रविंद्र पुरी

    Operation Sindoor अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर किए गए सफल और साहसिक ऑपरेशन सिंदूर की हार्दिक प्रशंसा की है। महंत रविन्द्र पुरी ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को पुनः स्थापित किया है।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 07 May 2025 11:46 AM (IST)
    Hero Image
    Operation Sindoor: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महाराज. File

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना की साहसिक कार्रवाई पर गर्व का भाव है। यह कहना है अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महाराज का। 

    उन्‍होंने भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर किए गए सफल और साहसिक "ऑपरेशन सिंदूर" की हार्दिक प्रशंसा की है। कहा कि यह कार्रवाई 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले का जवाब है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शहीद हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - Operation Sindoor Live: हाई अलर्ट पर देहरादून पुलिस, हरिद्वार में बढ़ाई सुरक्षा; चारधाम रजिस्‍ट्रेशन केंद्र पर एसएसबी तैनात

    संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं

    महंत रविन्द्र पुरी ने कहा कि "भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को पुनः स्थापित किया है। यह ऑपरेशन न केवल हमारी सेना की अदम्य शक्ति और सामरिक कुशलता का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि भारत अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगा।"

    उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, "माननीय प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प और मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने आतंकवादियों को उनके ठिकानों पर निशाना बनाकर देश की आन-बान-शान को अक्षुण्ण रखा है। यह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।"

    सेना के शौर्य और समर्पण को सलाम

    महंत रविन्द्र पुरी ने भारतीय सेना के शौर्य और समर्पण को सलाम करते हुए देशवासियों से अपील की कि वे इस कठिन समय में एकजुट होकर सशस्त्र बलों का मनोबल बढ़ाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन संस्कृति का आधार शांति और सहअस्तित्व है, किन्तु जब बात राष्ट्र की सुरक्षा और सम्मान की आती है, तो हमारा साहस और शक्ति विश्व के सामने स्पष्ट होती है।

    यह भी पढ़ें - अब बच नहीं सकेंगे उत्तराखंड में भू-कानून का उल्लंघन करने वाले, निगरानी के लिए तैयार हो रहा नया पोर्टल

    अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद इस ऐतिहासिक कार्रवाई के लिए भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना और सरकार को बधाई देता है और देश की एकता व अखंडता के लिए निरंतर समर्थन का संकल्प दोहराता है।