तमंचा सटाकर महिला से लूटे जेवरात, जान से मारने की दी धमकी
ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में एक महिला से तमंचे के बल पर लूट की गर्इ। आरोपित उसके सारे जेवरात ले फरार हो गए।
काशीपुर, जेएनएन। बाजार से सब्जी लेने गई महिला के पीछे बदमाशों ने तमंचा सटाकर जेवरात लूट लिए। जेवरात देने से आनाकानी करने पर आरोपितों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
चामुंडा बिहार कॉलोनी निवासी संतोष सक्सेना पत्नी स्व. सर्वेश चंद्र सक्सेना ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वो सुबह घर से तहसील के पीछे नई सब्जी मंडी जा रही थी। इस दौरान नगर निगम के पीछे वाले गेट पर दो बदमाशों ने उसपर तमंचा सटा दिया। साथ ही सोने की चेन खींच ली। जिसके बाद बदमाशों ने उससे हाथ के कड़े उतारकर देने के लिए कहा।
आनाकानी करने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद डरी सहमी महिला ने बदमाशों को हाथों के कड़े भी उतार कर दे दिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। बांसफोड़ान पुलिस चौकी इंचार्ज मुकेश मिश्रा ने बताया कि जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।