पतंजलि स्टोर से चोरों ने उड़ाया सामान, झाड़ियों में फेंककर भागे
गंगानगर स्थित गली नंबर चार में चोरों ने पतंजलि स्टोर में सेंध लगा कर सामान व नगदी उड़ा दी। वहीं घटनास्थल से कुछ दूरी पर सभी सामान झाड़ियों से बरामद किया गया है।

ऋषिकेश, जेएनएन। गंगानगर स्थित गली नंबर चार में चोरों ने पतंजलि स्टोर में सेंध लगा कर सामान व नगदी उड़ा दी। चोर दुकान से 14 किलो देसी घी और केसर के डिब्बे भी ले गए। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। वहीं घटनास्थल से कुछ दूरी पर सभी सामान झाड़ियों से बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक गंगानगर निवासी सागर अरोड़ा का गली नंबर चार में पतंजलि स्टोर है। बुधवार तड़के सागर अरोड़ा को सूचना मिली कि उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है। सूचना पाकर वह दुकान पर पहुंचे।
सागर ने जांच की तो दुकान को चोरों ने बुरी तरह से खंगाला हुआ था। चोर दुकान से दो लैपटॉप, करीब 14 किलो देसी घी, एक एलइडी टीवी, तीन डिब्बे केसर, 230 रुपये की नगदी चुरा ले गए थे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। दुकान में सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे, मगर चोरों ने सीसीटीवी कैमरे व वायरिंग उखाड़ दी। इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है।
उधर गंगा नगर गली नंबर दो में ही दुकान से चोरी हुआ सामान एक बोरे के भीतर झाड़ियों में बरामद हुआ। सामान के साथ 12 सो रुपए की नगदी भी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।