Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों ने मंदिर से उड़ाई महिला पीएसी कर्मी की स्कूटी

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 04 Mar 2019 07:13 PM (IST)

    ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक मंदिर में तैनात महिला पीएसी कर्मी की स्कूटी पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया।

    चोरों ने मंदिर से उड़ाई महिला पीएसी कर्मी की स्कूटी

    रुद्रपुर, जेएनएन। महाशिवरात्रि को लेकर ड्यूटी पर मंदिर में तैनात एक महिला पीएसी कर्मी की स्कूटी पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। घटना का पता चलते ही पुलिस ने स्कूटी की बरामदगी को चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शहर में वाहन चोरियों की घटनाएं थम ही नहीं रही है। हर रोज शहर से एक न एक वाहन चोरी हो ही जाता है। सोमवार को महाशिवरात्रि पर भी चोरों ने लक्ष्मीनारायण मंदिर में तैनात महिला पीएसी कर्मी की स्कूटी चोरी कर ली। पुलिस के मुताबिक महिला पीएसी कर्मी आशा सनवाल की महाशिवरात्रि पर डयूटी लगी हुई थी। 

    वह सुबह आठ बजे स्कूटी से मंदिर पहुंची। इस दौरान उसने वाहन मंदिर के पास ही पार्क कर दिया। कुछ देर बाद जब वह पार्किंग स्थल पर पहुंची तो स्कूटी गायब मिली। इस पर उसने स्कूटी की तलाश की, लेकिन नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को मामले की सूतबाद में सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी चोरों की तलाश शुरू कर दी। काफी तलाशने के बाद भी चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े।

    यह भी पढ़ें: चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर उड़ाए कीमती मोबाइल, सीसीटीवी में हरकत हुई कैद

    यह भी पढ़ें: शिक्षिका गई स्कूल, ताला तोड़कर घर को खंगाल गए चोर

    यह भी पढ़ें: दो चोरियों का खुलासा, स्कूटी और गहनों के साथ दो गिरफ्तार