Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षिका गई स्कूल, ताला तोड़कर घर को खंगाल गए चोर

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 28 Feb 2019 09:37 AM (IST)

    पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में आइएसबीटी के पास स्थित एमडीडीए कॉलोनी के शिक्षिका के बंद फ्लैट का ताला तोड़कर दिनदहाड़े चोर घर को खंगाल गए।

    Hero Image
    शिक्षिका गई स्कूल, ताला तोड़कर घर को खंगाल गए चोर

    देहरादून, जेएनएन। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में आइएसबीटी के पास स्थित एमडीडीए कॉलोनी के बंद फ्लैट में दिनदहाड़े हुई चोरी से इलाके से सनसनी फैल गई। इस फ्लैट में शिक्षिका रहती हैं जो फ्लैट पर ताला लगाकर स्कूल चली गई थीं। मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। तहरीर के मुताबिक चोर तीस हजार रुपये नकद और कीमती गहने चोरी कर ले गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार शिक्षिका कल्पना शर्मा पत्नी नरेश चंद्र का आइएसबीटी के पास स्थित एमडीडीए कॉलोनी के एमआइजी के फ्लैट में रहती हैं। शिक्षिका के पति बीएसएनएल में कार्यरत हैं। वह फ्लैट में ताला लगाकर सुंदरपुर स्थित स्कूल चली गईं। वहां से लौटीं तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। 

    अंदर दोनों कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि उनके फ्लैट से तीस हजार रुपये नगद और कीमती गहने गायब हैं। पटेलनगर इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि शिक्षिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई जा रही है। चोरी के पीछे स्थानीय तत्वों का हाथ हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: दो चोरियों का खुलासा, स्कूटी और गहनों के साथ दो गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: चोरी की बाइक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक

    यह भी पढ़ें: चोरों ने शिक्षक के बंद घर को खंगाला, उड़ा ले गए नगदी और आभूषण