Khatima News: समुदाय विशेष युवक से इंस्टाग्राम पर किशोरी को हुआ प्यार, बहला-फुसलाकर किया अपहरण
दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) की किशोरी को इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क में आए सितारगंज के समुदाय विशेष के युवक से प्यार हो गया। आरोपित उसे बहला-फुसलाकर इस्लामनगर में अपने रिश्तेदार के घर ले आया। दंतेवाड़ा की पुलिस उनकी लोकेशन निकालकर यहां पहुंची। दोनों को पकड़ लिया और अपने साथ लेकर रवाना हो गई। दोनों की लोकेशन खटीमा के इस्लामनगर में मिली थी।

जागरण संवाददाता, खटीमा। दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) की किशोरी को इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क में आए सितारगंज के समुदाय विशेष के युवक से प्यार हो गया। आरोपित उसे बहला-फुसलाकर इस्लामनगर में अपने रिश्तेदार के घर ले आया। दंतेवाड़ा की पुलिस उनकी लोकेशन निकालकर यहां पहुंची। दोनों को पकड़ लिया और अपने साथ लेकर रवाना हो गई।
कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की किशोरी की इंस्टाग्राम पर सितारगंज के समुदाय विशेष के युवक से दोस्ती हो गई। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। आरोपित युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले आया। मामले में आरोपित युवक के खिलाफ किशोरी के स्वजन ने दंतेवाड़ा में अपहरण का केस दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें: Haldwani: घूस लेने के आठ साल पुराने मामले में इंजीनियर को तीन साल की सजा, विजिलेंस टीम ने किया था गिरफ्तार
दोनों की लोकेशन खटीमा के इस्लामनगर में मिली। जिसके बाद दंतेवाड़ा कोतवाली पुलिस के एसआई हेमशंकर गुर्नी, एएसआई भूरे शर्मा एवं महिला आरक्षी रोशनी तिर्की मंगलवार देर रात कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस से सहयोग मांगा। इस पर एसएसआई अशोक कुमार, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल की अगुवाई में एक टीम गठित की। देर रात आरोपित युवक को इस्लामनगर में उसके रिश्तेदार के घर से किशोरी के साथ पकड़ लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।