Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haldwani: घूस लेने के आठ साल पुराने मामले में इंजीनियर को तीन साल की सजा, विजिलेंस टीम ने क‍िया था ग‍िरफ्तार

    By govind singhEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 08:26 PM (IST)

    विजिलेंस कार्यालय हल्द्वानी के अनुसार मल्लीताल निवासी दीपेंद्र थापा नाम के ठेकेदार ने 17 जून 2016 को शिकायत करते हुए कहा था कि नैनीताल नगरपालिका के अवर अभियंता (सिविल) ईश्वरी सिंह रौतेला ने उससे 20 हजार रुपये की डिमांड की है। मामला भुगतान से जुड़ा था। निर्माण कार्य से जुड़े कुछ बिल इंजीनियर स्तर पर अटके थे। जांच में शिकायत सही मिली।

    Hero Image
    विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण नीलम रात्रा की अदालत ने इंजीनियर को तीन साल की सजा सुनाई।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    हल्द्वानी, जागरण संवाददाता। घूस लेने के आठ साल पुराने मामले में विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण नीलम रात्रा की अदालत ने इंजीनियर को तीन साल की सजा सुनाई है। साथ ही 25 हजार का अर्थदंड लगाया है।

    विजिलेंस कार्यालय हल्द्वानी के अनुसार, मल्लीताल निवासी दीपेंद्र थापा नाम के ठेकेदार ने 17 जून 2016 को शिकायत करते हुए कहा था कि नैनीताल नगरपालिका के अवर अभियंता (सिविल) ईश्वरी सिंह रौतेला ने उससे 20 हजार रुपये की डिमांड की है। मामला भुगतान से जुड़ा था। निर्माण कार्य से जुड़े कुछ बिल इंजीनियर स्तर पर अटके थे। जांच में शिकायत सही मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Roorkee: चैनल रिचार्ज कराने का झांसा देकर खाते से उड़ाई 2.89 लाख की रकम, केस दर्ज; जांच में जुटी पुल‍िस

    20 जून को तत्कालीन विजिलेंस निरीक्षक अरविंद सिंह डंगवाल के नेतृत्व में टीम ने इंजीनियर को ठेकेदार से 20 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया था, जिसके बाद से न्यायालय में मामले की सुनवाई चल रही थी। विवेचना इंस्पेक्टर केवलानंद आर्य ने की। वहीं, अभियोजन अधिकारी दीपा रानी ने कोर्ट के समक्ष 11 लोगों को बतौर गवाह परीक्षण करवाया, जिसके बाद न्यायालय ने अवर अभियंता को तीन साल की सजा सुनाई। वह मूल रूप से रौतेला कोट पोस्ट जोस्यूड़ा धारी तहसील का निवासी है।

    यह भी पढ़ें: पत्नी को घर में अकेला छोड़ Night Shift करने गया था शख्‍स, सुबह पहुंचा तो कमरे का नजारा देख उड़ गए होश

    अपील: यहां जरूर करें शिकायत

    प्रभारी एसपी विजिलेंस अनिल सिंह मनराल ने अपील करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए आम लोग भी सहयोग कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 1064 और 05946-246372 पर आई सूचनाओं की गोपनीय तरीके से जांच होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner