Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Roorkee: चैनल रिचार्ज कराने का झांसा देकर खाते से उड़ाई 2.89 लाख की रकम, केस दर्ज; जांच में जुटी पुल‍िस

    By Krishna kumar sharmaEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 08:17 PM (IST)

    सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सोलानीपुरम निवासी अनिल शर्मा रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। अनिल शर्मा ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने डिज्नी हॉटस्टार चैनल रिचार्ज किया था। लेकिन किसी वजह से यह चैनल रिचार्ज नहीं हो पाया था। इसके चलते उन्होंने गूगल पर जाकर चैनल का टोल फ्री नंबर लेकर उसपर कॉल किया था।

    Hero Image
    पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

    रुड़की, जागरण संवाददाता। रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मचारी से चैनल रिचार्ज करने का झांसा देकर 2.89 लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

    सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सोलानीपुरम निवासी अनिल शर्मा रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। अनिल शर्मा ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने डिज्नी हॉटस्टार चैनल रिचार्ज किया था। लेकिन, किसी वजह से यह चैनल रिचार्ज नहीं हो पाया था। इसके चलते उन्होंने गूगल पर जाकर चैनल का टोल फ्री नंबर लेकर उसपर कॉल किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Haridwar: 25 साल से भारत में रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, दो दिन पहले गुजरात के भरूच से पहुंचा था कलियर

    कॉल रिसीव करने वाले ने अपना नाम गौतम मिश्रा बताया था। उसने बताया था कि उन्हें कुछ देर के लिए अपना टीवी ऑन रखना पड़ेगा। इसके बाद उसने कहा कि वह उनके मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेज रहा है। इस लिंक को ओपन करने के बाद उनका चैनल चालू हो जाएगा। उसकी बातों में आकर सेवानिवृत्त कर्मचारी ने लिंक ओपन किया। लिंक ओपन करते ही खाते से 2.89 लाख रुपये की रकम साफ हो गई।

    यह भी पढ़ें: पत्नी को घर में अकेला छोड़ Night Shift करने गया था शख्‍स, सुबह पहुंचा तो कमरे का नजारा देख उड़ गए होश

    खाते से रकम की निकासी का मैसेज जब मोबाइल पर मिला तो उन्हें ठगी का पता चला। उन्होंने फिर से उस मोबाइल नंबर पर फोन किया, लेकिन वह बंद मिला। सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि पुलिस आरोपित का मोबाइल नंबर चिह्नित करने का प्रयास कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner