पंजाब में छिपे थे काशीपुर के खनन कारोबारी महल सिंह के कातिल, 3 राज्यों की पुलिस ने 4 शूटरों को दबोचा
Mahal Singh Murder Case काशीपुर में 13 अक्टूबर को कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में स्टोन क्रशर मालिक महल सिंह की दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस केस के पीछे कनाडा कनेक्शन भी सामने आया था।

जागरण संवाददाता, काशीपुर : Mahal Singh Murder case: काशीपुर के कुंंडेश्वरी में दिनहाड़े के स्टोर क्रशर मालिक महल सिंह की हत्या करने वाले शूटरों को पुलिस ने पंजाब में मोहाली के जीरकपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब, उत्तराखंड व दिल्ली पुलिस के संयुक्त अभियान चलाकर ये गिरफ्तारी की। गिरफ्तार शूटर बंबिहा गिरोह से जुड़े हैं। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

13 अक्टूबर को हुई थी हत्या
काशीपुर में 13 अक्टूबर को कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के जुड़का नंबर 2 में स्टोन क्रशर मालिक महल सिंह की दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने आनन फानन में इस मामले का पर्दाफाश किया, जिसमें तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। मगर गोली मारने वाले दोनों हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। इस केस के पीछे कनाडा कनेक्शन भी सामने आया था।
पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड पुलिस ने चलाया था अभियान
अब शुक्रवार को पुलिस ने पंजाब से दोनों शूटरों के साथ दो अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें गिरफ्तार करने के लिए दो सप्ताह से एसओजी की तीन टीमें पंजाब में डेरा डाली हुई थी। शुक्रवार को एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ), काउंटर इंटेलिजेंस (सीआइ) पंजाब, ऊधम सिंह नगर पुलिस, स्पेशल सेल दिल्ली और जिला पुलिस मोहाली ने संयुक्त अभियान चलाया।
In a major breakthrough #AGTF, Counter-Intel of @PunjabPoliceInd, @UdhamSNagarPol & Special @CellDelhi in a joint operation arrested 4 shooters of Bambiha Gang who were involved in the sensational murder of a 70-year-old man in #Kashipur (UK) from #Zirakpur-#Mohali (1/2) pic.twitter.com/FqnIj2pdir
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 28, 2022
इनकी हुई गिरफ्तारी, मिले ये हथियार
गिरफ्तार गैंगस्टरों की पहचान जिला मानसा निवासी साधू सिंह, जगदीश सिंह उर्फ दिशा, मनप्रीत सिंह उर्फ मनी उर्फ चूची, जसप्रीत सिंह उर्फ ताला के रूप में हुई है। चारों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उन्होंने ही महल सिंह (70) की हत्या की थी। इनके पास से एक 30 कैलीवर की पिस्टल के साथ दो मैगजीन और सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। एक मैगजीन के साथ एक 9 मिमी पिस्टल और एक तुर्की निर्मित 9 मिमी स्वचालित पिस्टल के साथ-साथ 31 कारतूस क्षमता की एक मैगजीन और 19 जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है।

कनाडा में बैठे हरजीत काला ने रची थी घटना की साजिश
काशीपुर में महल सिंह हत्यांकाड की पूरी साजिश कनाडा में बैठा हरजीत काला ने रची थी। इसमें काशीपुर निवासी पन्नू के जरिये पूरी साजिश रची गई थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए दो शूटर बाहर से बुलाए गए थे जिन्होंने पन्नू के साथ मिलकर घर की रेकी की। उसके बाद 13 अक्टूबर को शूटरों ने महल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद दोनों शूटर पंजाब भागने में कामयाब हुए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।