Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kashipur Firing Case: अब SIT करेगी जांच, 17 सदस्यीय कमेटी बनाई गई, UP व उत्तराखंड पुलिस है आमने-सामने

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Verma
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 07:56 PM (IST)

    Kashipur Firing Case कुंडा क्षेत्र में हुई घटना में यूपी और उत्तराखंड पुलिस आमने-सामने आ चुके हैं। कुंडा थाना में महिला की मौत के मामले में यूपी पुलिस के 10 से 12 कर्मियों के खिलाफ हत्या समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

    Hero Image
    उत्तराखंड और यूपी पुलिस के अपने-अपने तर्क हैं लेकिन यह दो प्रदेशों के बीच का मामला बन चुका है।

    जागरण संवाददाता, काशीपुर : Kashipur Firing Case: काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में यूपी पुलिस की दबिश और जसपुर के ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की गोली लगने से मौत के मामले की जांच एसआइटी को सौंप दी गई है। मामले में जांच में तेजी लाने के मकसद से एसपी सिटी काशीपुर के नेतृत्व में 17 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी और उत्तराखंड पुलिस ने दर्ज किए हैं अलग-अलग मुकदमे

    काशीपुर के कुंडा क्षेत्र में हुई घटना में यूपी यूपी और उत्तराखंड पुलिस सीधे आमने-सामने आ चुके हैं। कुंडा थाना में महिला की मौत के मामले में यूपी पुलिस के 10 से 12 कर्मियों के खिलाफ हत्या समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वहीं इसी मामले को लेकर यूपी पुलिस की ओर से कादरखेड़ा, बिलारी, जिला मुरादाबाद निवासी जफर समेत 30 से 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ 18 संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

    एक महिला की मौत, 5 पुलिस कर्मी हुए थे घायल

    दोनों मुकदमे अलग-अलग भले ही दर्ज हुए हैं लेकिन घटनास्थल एक ही है। इसमें गोली लगने से महिला की मौत हुई है और यहीं हुए घटनाक्रम में यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर समेत पांच कर्मी घायल हुए हैं। इस पूरे मामले को लेकर उत्तराखंड और यूपी पुलिस के अपने-अपने तर्क हैं लेकिन यह दो प्रदेशों के बीच का मामला बन चुका है।

    काशीपुर एसपी को एसआईटी की कमान

    इस पूर मामले में काशीपुर पुलिस की तरफ से अभी तक काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी जांच कर रहे थे लेकिन मामले के संवेदनशीलता को देखते हुए यह जांच अभी एसआइटी की टीम गठित कर एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह को सौंप दी गई है। इस टीम में एक एसपी, एक सीआे, दो इंस्पेक्टर, एक एसओ, चार एसआइ व नौ कांस्टेबल लगाए गए हैं।

    संयुक्त जांच कमेटी पर भी होगा विचार

    मामले में सूत्रों की माने तो सीएम स्तर से दखल के बाद यूपी पुलिस व उत्तराखंड पुलिस जल्द ही एक बैठक आयोजित की जा सकती है, जिसमें दो अलग-अगले मुकदमे होने के चलते इस मामले में यूपी और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त जांच टीम गठित की जा सकती है। घटना की जगह एक होने के चलते इस मामले में संयुक्त टीम गठित होने से मामले में तेजी से कार्रवाई हो सकेगी।

    मामले में जांच करने के लिए हम सभी पहलुओं पर साक्ष्य एकत्रित कर रहे हैं, जांच में तेजी लाई जाएगी, मामले में दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी।

    - चंद्रमोहन सिंह , एसपी काशीपुर ।

    ये भी पढ़ें :

    'मम्मा बालकनी में थी, गोली लगी और वो गिर गई'; 4 साल की बेटी के सामने ही मां की हुई मौत

    UP पुलिस की कहानी झूठी या फाॅरेंसिक टीम की जांच, क्रॉस फायरिंग के नहीं मिले सबूत