Kashipur Firing Case: 'मम्मा बालकनी में थी, गोली लगी और वो गिर गई'; 4 साल की बेटी के सामने ही मां की हुई मौत
Kashipur Firing Case सामने आए वीडियो में चार साल की रिदमप्रीत कह रही है कि वो इसी खिड़की के पीछे पर्दे की आड़ में छिपकर सब देख रही थी। मम्मा बालकनी में थी और उन्हें गोली लगी जिससे वह गिर गई।

जागरण संवाददाता, काशीपुर : Kashipur firing case: काशीपुर के कुंडा के भरतपुर में 12 अक्टूबर की रात यूपी पुलिस की दबिश के दौरान हुई गोलीबारी को लेकर भाजपा नेता गुरताज भुल्लर की बेटी का एक वीडियो वायरल हो रहा हेै। इस वीडियो में मृतक गुरप्रीत कौर की 4 वर्षीय बेटी का बयान सुनकर हर किसी के होश उड़ जाएंगे।

बेटी ने देखा मां को गोली लगते
ये मासूम बच्ची अभी मौत का मतलब नहीं समझती। उसे अभी ये भी एहसास नहीं है कि उसकी मां को आखिर हुआ क्या है। लेकिन, उसकी नन्हीं आंखों ने 12 अक्टूबर की रात भुल्लर फार्म हाउस पर हुई पूरी घटना को देखा है। जब भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर को गोली लगी तो रिदमप्रीत ड्राइंग रूम की खिड़की के पर्दे में छिपी हुई पूरी घटना को देख रही थी।
पर्दे की आड़ लेकर देख रही थी रिदम
इस बच्ची ने अपनी नजरों से मां को गाेली लगते और नीचे गिरते देखा। रिदम ने बताया कि वो इसी खिड़की के पीछे पर्दे की आड़ में छिपकर सब देख रही थी। वायरल हो रहे वीडियो में 4 वर्षीय रिदमप्रीत कौर बता रही है कि मम्मा बालकनी में थी और उन्हें गोली लगी, जिससे वह गिर गई। हालांकि, गोली किस दिशा से आई थी, यह वह नहीं समझ पाई।
काशीपुर में UP पुलिस की दबिश के बाद मचा बवाल, पढ़ें क्या है मामला और कैसे शुरू हुआ विवाद
पूर्व सीएम रावत ने CBI जांच की मांग उठाई
इधर, घटना के बाद राजनीतिक दल भी भाजपा नेता के घर पहुंचने लगे हैं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश भी जसपुर के ज्येष्ठ उप प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर पहुंचे।
- इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया। उन्होंने गुरप्रीत कौर की मौत को प्रदेश के स्वाभिमान पर चोट करार दिया और इस कांड की सीबीआइ जांच की मांग की है।
- उन्होंने मुरादाबाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कितनी भी गंभीर स्थिति क्यों न थी, स्थानीय पुलिस को सूचना दी जानी चाहिए थी। स्थानीय पुलिस के आने तक घर के बाहर घेरा डालकर बैठ जाना चाहिए था।
ये है मामला
12 अक्टूबर को मुरादाबाद पुलिस खनन माफिया जफर को पकड़ने के लिए ज्येष्ठ उपप्रमुख गुरताज भुल्लर के घर पहुंची थी। इसी दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलने लगीं, जिसमें से एक गोली गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की जा लगी, जिससे उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर दिया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।