Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kashipur: रंगदारी और हत्या के प्रयास में अनूप पर शिकंजा, मामले में टीमें अलग-अलग इलाकों में दे रही दबिश; यह है मामला

    By abhay pandeyEdited By: riya.pandey
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 08:37 PM (IST)

    काशीपुर में रंगदारी के मामले में आरोपित अनूप अग्रवाल को गिरफ्तार करने के लिए दबिश और तेज कर दी गई है। जहां एक तरफ मामले में पुलिस की तरफ से टीमों को लगातार अभियान जारी है। वहीं कोतवाली पुलिस की तरफ से मामले में पूरे घटनाक्रम में शामिल अन्य आरोपितों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    रंगदारी और हत्या के प्रयास में अनूप पर शिकंजा

    जागरण संवाददाता, काशीपुर। रंगदारी के मामले में आरोपित अनूप अग्रवाल को गिरफ्तार करने के लिए दबिश और तेज कर दी गई है। जहां एक तरफ मामले में पुलिस की तरफ से टीमों को लगातार अभियान जारी है। वहीं कोतवाली पुलिस की तरफ से मामले में पूरे घटनाक्रम में शामिल अन्य आरोपितों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से बयान दर्ज कराए गए हैं जिसके जरिये अन्य आरोपितों के चिह्नित करने का काम चल रहा है। इसमें तकरीबन 10 से 15 अन्य लोगों पर पुलिस की नजर है। व्यापारी और उसके पुत्र समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और रंगदारी समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। 

    आपत्तिजनक एडिट वीडियो दिखाकर पैसे मांगने का आरोप

    आरोप है कि भाजपा नेता ने उसे आपत्तिजनक एडिट वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया और 40 लाख की रंगदारी मांगी। पुलिस को दी तहरीर में स्टेशन रोड निवासी प्रतीक अग्रवाल ने कहा है कि कुछ दिन पूर्व अनूप अग्रवाल पुत्र केशव शरण अग्रवाल ने उससे 20 लाख रुपए उधार मांगे, इनकार करने पर वह भड़क गया।

    एक सप्ताह पूर्व रामलीला मैदान में अनूप उसे एक कोने में ले गया। उसने अपने मोबाइल में उसकी एक एडिट आपत्तिजनक वीडियो दिखाते हुए कहा कि अब तू अनूप लाला को 20 की बजाय 40 लाख रुपए देगा।

    प्रतीक का कहना है कि बीती 22 अक्टूबर को वह रामलीला मैदान गया था। जहां अनूप, उसका पुत्र अमोल अग्रवाल, मनदीप, क्षितिज व राजू बाजवा समेत 15-20 लोग वहां आ गए। इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। अमोल ने उसकी कनपटी पर बंदूक रख दी। इसी दौरान अनूप ने सभी को हटा दिया और हत्या करने के इरादे से उस पर गोली चला दी। परंतु वह बाल बाल बच गया। बाद में आरोपी उसे धमकाते हुए चले गए।

    तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस का कहना है कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। मामले में टीमों ने कई प्रतिष्ठानाें और संदिग्ध ठिकानों पर दबिश भी दी है।

    अन्य आरोपितों को हिरासत में लेने में जुटी पुलिस

    कोतवाली पुलिस की तरफ से मामले में इस घटना से जुड़े रहे अन्य लोगों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसमें सीसीटीवी के आधार पर इन्हें चिहि्नत किया जा रहा है। रामलीला मैदान के आसपास लगे सीसीटीवी से भी फुटेज भी पुलिस ने हासिल कर लिए हैं। इसमें पूरे घटनाक्रम और फायरिंग के साक्ष्य भी एकत्रित किया जा रहा है।

    वीडियो एडिट करने के मामले में साइबर सेल की नजर

    पूरे मामले की जांच में सामने आ रहा है कि इनके तरफ से इंटरनेट मीडिया के सोसल साइटस पर अक्सर विरोधियों के फोटो एडिट कर उनके छवि को खराब करने के कई शिकायतें भी आ चुकी हैं। इस मामले में भी वीडियो को एडिट कर उसके एवज में रंगदारी मांगी गई थी।

    माना जा रहा कि पुलिस ने वीडियों और आडियों रिकॉडिंग को फॉरेसिंक जांच के लिए भेज रही है। जिससे पता चल सकेगा कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है कि नहीं।

    यह भी पढ़ें - Nainital: नियमों की धज्जियां उड़ा सवारी ढो रहे निजी वाहन चालक, मनमानी हरकत से टैक्सी चालकों में आक्रोश; कार्रवाई की मांग

    शहर में ट्रैफिक रूल का बनाते रहे हैं माहौल

    शहर में रौला काटने के लिए अनुप के लड़कों ने बकायदा अपने गाड़ियों में हूटर का भी इस्तेमाल करते रहे हैं। इसको लेकर पूरे शहर में चर्चा था लेकिन कोई जुबान खोलने और शिकायत करने को हिम्मत नहीं जुटा पाता था। अब मामले में गाड़ियों में अनिधिकृत रूप से हूटर का इस्तेमाल करने के मामले की भी जांच हो सकती है। 

    काशीपुर एएसपी अभय प्रताप सिंह के अनुसार, मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपित की तलाश में हमारी टीम लगातार दबिश दे रही है, हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द आरोपित हमारे गिरफ्त में होंगे।

    यह भी पढ़ें -  Uttarakhand: साढ़े पांच लाख से अधिक पर्यटकों ने उत्तराखंड के इस नेचर पार्क का किया दीदार, 27 माह में 4.44 करोड़ की कमाई