Nainital: नियमों की धज्जियां उड़ा सवारी ढो रहे निजी वाहन चालक, मनमानी हरकत से टैक्सी चालकों में आक्रोश; कार्रवाई की मांग
खैरना चौराहे से आसपास के गांवों को टैक्सियों का संचालन किया जाता है। पिछले कुछ समय से खैरना चौराहे पर टैक्सी संचालकों का कारोबार ठप हो चुका है। निजी वाहनों में यात्री ढोने वाले चालक मनमानी पर आमादा हो चुके हैं। नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा यात्रियों को प्राइवेट वाहनों के जरिए गांवों से लाया व ले जाया जा रहा है। टैक्सी संचालक लगातार नुकसान उठा रहे हैं।

संवाद सूत्र, गरमपानी। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित खैरना चौराहे से गांवों को निजी वाहनों में सवारी ढोने वाले चालक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने पर आमादा है। टैक्सी संचालक लगातार नुकसान उठा रहे हैं बावजूद कोई सुध लेना नहीं है। टैक्सी संचालकों ने प्राइवेट वाहनों में यात्री ढोने वालों के खिलाफ कार्रवाई की पुरजोर मांग उठाई है।
खैरना चौराहे से आसपास के गांवों को टैक्सियों का संचालन किया जाता है। पिछले कुछ समय से खैरना चौराहे पर टैक्सी संचालकों का कारोबार ठप हो चुका है। निजी वाहनों में यात्री ढोने वाले चालक मनमानी पर आमादा हो चुके हैं। नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा यात्रियों को प्राइवेट वाहनों के जरिए गांवों से लाया व ले जाया जा रहा है।
निजी वाहन चालकों की मनमानी से टैक्सी संचालकों को नुकसान
टैक्सी यूनियन अध्यक्ष प्रताप सिंह गौणी के अनुसार, प्राइवेट वाहन चालकों की मनमानी से टैक्सी संचालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बैंक की किस्तें तक प्रभावित होती जा रही है। टैक्सी संचालक विभिन्न टैक्स अदा करते हैं पर प्राइवेट वाहन संचालक लगातार मनमानी कर रहे हैं।
प्राइवेट वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
खैरना चौराहे से टैक्सी संचालन करने वाले वाहन चालकों ने प्राइवेट वाहनों में यात्री ढोने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि कार्रवाई नहीं की गई तो फिर उग्र आंदोलन शुरु किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।