दून में 90 प्रतिशत पेट्रोल पंप पर एक्सट्रा प्रीमियम है संचालित, टारगेट पूरा करने को बिना बताए वाहनों में डाल रहे ये आयल
आयल कंपनियों के टारगेट पूरा करने के लिए पेट्रोल पंप संचालक वाहनों में जबरन एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल डाल रहे हैं। सामान्य पेट्रोल से एक्सट्रा प्रीमियम की कीमत छह रुपये अधिक है। जबकि एक्सट्रा प्रीमियम डालने से पहले ग्राहकों को इसके फायदे के बारे में बताना होता है। बावजूद ग्राहक के हां कहने पर एक्सट्रा प्रीमियम को वाहन में डालने का प्रावधान है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। आयल कंपनियों के टारगेट पूरा करने के लिए पेट्रोल पंप संचालक वाहनों में जबरन एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल डाल रहे हैं। सामान्य पेट्रोल से एक्सट्रा प्रीमियम की कीमत छह रुपये अधिक है। जबकि एक्सट्रा प्रीमियम डालने से पहले ग्राहकों को इसके फायदे के बारे में बताना होता है। बावजूद ग्राहक के हां कहने पर एक्सट्रा प्रीमियम को वाहन में डालने का प्रावधान है।
दरअसल, दून में 90 प्रतिशत पेट्रोल पंप एक्स्ट्रा प्रीमियम के संचालित हो रहे हैं। पंपों में सामान्य एवं एक्सट्रा प्रीमियम के टैंक स्थापित किए गए हैं।
एचपीसीएल, बीपीसीएल, इंडियन आयल ने पंप संचालकों को एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल बेचने का टारगेट दिया है। जबकि वाहन चालक आर्थिकी की बचत के लिए सामान्य पेट्रोल प्रयोग में लाते हैं लेकिन दून के अधिकतर पंप बिना बताए ग्राहकों के वाहनों में एक्सट्रा प्रीमियम डाल रहे हैं। विरोध करने पर पंप संचालक वाहन चालकों से उलझ रहे हैं। पंप संचालक इसका फायदा सुबह और रात्रि के समय पर उठा रहे हैं।
जबरन वाहनों में नहीं डाल रहे महंगा पेट्रोल
डीएसओ केके अग्रवाल ने बताया एक्सट्रा प्रीमियम आयल वैकल्पिक व्यवस्था है। पंप संचालक जबरन वाहनों में महंगा पेट्रोल नहीं डाल सकते हैं। ऐसा करने पर पंप संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने बताया आयल कंपनियां पंप संचालकों को एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल बेचने का टारगेट दिया जाता है। लेकिन ग्राहकों को बिना बताए वाहन में एक्सट्रा प्रीमियम डालना मनमानी है। एक्सट्रा प्रीमियम डालने से पहले महंगे पेट्रोल के फायदे के बारे में बताना होता है।
विवाद से बचने के लिए गर्ल सेल्समैन तैनात
विवाद से बचने का ढूंढा तरीका वाहन चालकों के विवादों से निपटने के लिए पंप संचालकों ने नया तरीका अपना लिया है। पंप संचालकों ने गर्ल सेल्समैन को पंप पर तैनात किया है जिससे ग्राहक गर्ल सेल्समैन से न उलझ सके। छह रुपये मंहगा एक्सट्रा प्रीमियम दून में सामान्य पेट्रोल के मुकाबले एक्सट्रा प्रीमियम छह रुपये महंगा है।
सोमवार को एक्सट्रा प्रीमियम की कीमत 101.47 रुपये एवं सामान्य पेट्रोल की कीमत 95.26 रुपये थी। इसके अलावा सामान्य पेट्रोल में प्रति लीटर 2.90 रुपये एवं एक्सट्रा प्रीमियम पर 3.10 रुपये कमीशन दिया जाता है।
नोडल अधिकारी का नंबर नहीं है उपलब्ध
पूर्ति विभाग का नहीं नियंत्रण पंप संचालकों की शिकायत दर्ज करने के लिए जिला पूर्ति विभाग की ओर से शिकायती नंबर जारी नहीं किया गया है। पूर्ति विभाग के ओर से जिस पूर्ति निरीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, उनका नंबर भी पंप में चस्पा नहीं किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।