Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालाढूंगी-बाजपुर हाईवे हादसा: ज्योति का बुझा 'चिराग', पति- दाे बेटियों और भाई की मौत

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 08:20 PM (IST)

    उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में कालाढूंगी-बाजपुर हाईवे पर हुए भीषण हादसे में एक परिवार तबाह हो गया। ज्योति नामक महिला का 'चिराग' बुझ गया, क्योंकि इस दुर् ...और पढ़ें

    Hero Image

    ज्योति स्वयं जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। जागरण

    जागरण संवाददाता, काशीपुर। गाजियाबाद से पति, भाई और बच्चों के साथ नैनीताल की यात्रा पर निकली ज्योति को यह नहीं पता था कि यह यात्रा उसके परिवार के लिए सबसे दुखदायी साबित होगी। हंसते-गाते नैनीताल के लिए निकले इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सड़क दुर्घटना में पहले पति प्रदीप और भाई राहुल को खो दिया, फिर उपचार के दौरान उसकी दोनों बेटियों ने भी दम तोड़ दिया। ज्योति स्वयं जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 वर्षीय प्रदीप यादव, पत्नी ज्योति, तीन वर्षीय अनन्या उर्फ परी, डेढ़ वर्षीय किट्टू, और साला राहुल यादव सहित सात लोग शुक्रवार की तड़के गाजियाबाद से नैनीताल के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि वे बाजपुर से कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जा रहे थे। इसी बीच गणप्पू जंगल रेंज में उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई।

    टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार लोग अंदर ही फंस गए। घायलों को उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रदीप और राहुल को मृत घोषित कर दिया। अनन्या, किट्टू, ज्योति, दीपांशु और विवेक को काशीपुर के केवीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान किट्टू और अनन्या ने भी दम तोड़ दिया। ज्योति का आपरेशन हुआ है, जबकि विवेक और दीपांशु गंभीर रूप से घायल हैं।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में कालाढूंगी-बाजपुर हाईवे पर भीषण हादसा, गाजियाबाद के चार पर्यटकों की मौत; तीन घायल

    यह भी पढ़ें- नैनीताल घूमने आ रहे यूपी के पर्यटकों पर टूटा दुखों का पहाड़, 45 किमी पहले हुआ हादसा; मच गई चीख-पुकार