Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में कालाढूंगी-बाजपुर हाईवे पर भीषण हादसा, गाजियाबाद के चार पर्यटकों की मौत; तीन घायल

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 03:59 PM (IST)

    कालाढूंगी-बाजपुर हाईवे पर गाजियाबाद से नैनीताल जा रहे पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चार की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। कार पेड़ से टक ...और पढ़ें

    Hero Image

    गडप्पू के पास हुए हादसे में क्षतिग्रस्त कर। जागरण

    जागरण संवाददाता, कालाढूंगी। नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग स्थित गड़प्पू क्षेत्र में शुक्रवार प्रात: एक दर्दनाक सड़क हादसे में नैनीताल घूमने आई दो बच्चियों समेत चार पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के मां-बेटी समेत तीन लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना कालाढूंगी क्षेत्रांतर्गत गड़प्पू के जंगल में हादसा सुबह करीब 7:30 बजे उस समय हुआ, जब गाजियाबाद से नैनीताल जा रही कार संख्या (यूपी14/जीएन4349) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही कालाढूंगी पुलिस और 108 एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची।

    स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने भी राहत-बचाव कार्य में अहम भूमिका निभाई। पुलिस के अनुसार कार में चार वयस्क और दो छोटे बच्चे सवार थे। सभी लोग गाजियाबाद के स्यानी, थाना नंदग्राम क्षेत्र के रहने वाले हैं और वीकेंड पर नैनीताल घूमने निकले थे। हादसे में 28 वर्षीय प्रदीप यादव पुत्र राजेश यादव और 18 वर्षीय राहुल यादव पुत्र गौरी शंकर यादव की हालत अत्यंत गंभीर थी, जिन्हें सीएचसी कालाढूंगी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    इसके अतिरिक्त दुर्घटना में 23 वर्षीय विवेक यादव, दीपांशु (निवासी नगला सुदमा, थाना बेवर, जिला मैनपुरी), 27 वर्षीय ज्योति (27) पत्नी प्रदीप यादव, तीन साल छह माह की अनन्या उर्फ परी और डेढ़ साल की किट्टू घायल हुए। दो घायलों काे उपचार के लिए बाजपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं घायलों में डेढ़ वर्षीय किट्टू ने भी काशीपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है, जबकि अनन्या की भी उपचार के समय मौत हो गई।

    सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह की धुंध और तेज रफ्तार इस हादसे की वजह मानी जा रही है। कालाढूंगी पुलिस ने वाहन के मालिक बिट्टू और पड़ोसी विक्रांत डागर को घटना की जानकारी दे दी है। घायलों के स्वजन गाजियाबाद से रवाना हो चुके हैं। दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से सड़क से हटाकर गड़प्पू चैकपोस्ट पर खड़ा कराया गया है। पुलिस ने कहा कि स्वजन की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    भीषण हादसे से क्षेत्र में बना अफरातफरी का माहौल

    शुक्रवार सुबह अचानक हुए इस भीषण हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक और अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बाजपुर मार्ग पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने और यात्रियों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है।

    यह भी पढ़ें- इटावा-बरेली हाईवे पर भीषण हादसा, स्कूटी सवार बीएलओ महिला शिक्षामित्र को डंपर ने कुचला

    यह भी पढ़ें- अंबाला में सड़क हादसा, कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत