इटावा-बरेली हाईवे पर भीषण हादसा, स्कूटी सवार बीएलओ महिला शिक्षामित्र को डंपर ने कुचला
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में इटावा-बरेली हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। फतेहगढ़ की रहने वाली शिक्षामित्र अर्चना चौहान, जो बीएलओ ड्यूटी पर थीं, स्क ...और पढ़ें

घटनास्थल पर रोते बिलखते अर्चना के स्वजन। जागरण
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। ड्यूटी पर गांव जा रहीं बीएलओ की स्कूटर में पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। स्कूटर दूर जा गिरा जबकि डंपर के पहिये में फंसकर बीएलओ करीब 250 मीटर दूर तक घिसटती चली गईं। उनका हेलमेट टूट गया और सिर कुचल जाने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया। गुस्साए स्वजन ने डीएम को बुलाने की मांग कर हाईवे पर जाम लगा दिया।
अधिकारियों की मौजूदगी में एनएचएआइ के इंजीनियर ने अस्थायी रूप से जिगजैग बैरियर लगाने का आश्वासन दिया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा जा सका। इस दौरान करीब ढाई घंटे यातायात बाधित रहा। हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 11:35 बजे इटावा-बरेली हाईवे पर बघार स्थित जेएस मेडिकल कालेज के सामने हुआ।
फतेहगढ़ के एसआर कोल्ड स्टोरेज गली निवासी सेवानिवृत्त सैनिक संदीप सिंह चौहान की 40 वर्षीय पत्नी अर्चना चौहान मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव मुड़गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र थीं। इस समय वह बीएलओ ड्यूटी कर रही थीं। शुक्रवार दोपहर करीब 11:35 बजे अर्चना चौहान स्कूटर से गांव मुड़गांव जा रही थीं। जेएस मेडिकल कालेज के सामने बेकाबू डंपर ने स्कूटर में पीछे से टक्कर मार दिया। अर्चना चौहान डंपर के पहियों के बीच में फंसकर करीब 250 मीटर दूर तक घिसटती चली गईं। घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई।
अर्चना के भाई क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह व स्वजन के साथ महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौर, लल्लू सिंह आदि पदाधिकारी भी आ गए। शव देखकर स्वजन में चीख-पुकार मच गई। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, एसडीएम सदर रजनीकांत पांडेय, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, कादरीगेट थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष विशेष कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। स्वजन ने जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर हाईवे पर जाम लगा दिया।
करीब ढाई घंटे की जद्दोजहद के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के इंजीनियर विश्वास मिश्रा मौके पर आए। उन्होंने अधिकारियों की मौजूदगी में लिखित आश्वासन दिया कि बघार के आसपास मार्ग पर जिगजैग बैरियर लगाए जाएंगे। इसके बाद स्वजन ने पुलिस को शव पोस्टमार्टम हाउस ले जाने दिया। इसी दौरान अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।