Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएच मुआवजा घोटाले में प्रभारी तहसीलदार गिरफ्तार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 09 Jul 2018 09:09 PM (IST)

    एनएच मुआवजा घोटाले में एक और अधिकारी बेरीनाग के प्रभारी तहसीलदार रघुवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। एसआइटी आरोपित से पूछताछ कर रही है।

    एनएच मुआवजा घोटाले में प्रभारी तहसीलदार गिरफ्तार

    रुद्रपुर, [जेएनएन]: एनएच मुआवजा घोटाले में एक और अधिकारी बेरीनाग के प्रभारी तहसीलदार रघुवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। तहसीलदार पर बैक डेट में कृषि भूमि को गलत तरीके से अकृषि दर्शाने का आरोप है। इस आधार पर एक किसान ने दो करोड़ रुपये मुआवजा ले लिया था। एसआइटी आरोपित से पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएच-74 मुआवजा घोटाले की जांच कर रही एसआइटी इनदिनों गदरपुर तहसील के राजस्व रेकार्ड खंगाल रही है। एसआइटी अधिकारियों के मुताबिक जांच गलत तरीके से कुछ और किसानों को मुआवजा दिलवाने का पता चला है। 

    इस मामले में वर्तमान में पिथौरागढ़ के बेरीनाग तहसील के प्रभारी तहसीलदार रघुवीर ङ्क्षसह ने वर्ष  2015 में गदरपुर में कानूनगो रहते हुए तीन मामलों में गलत रिपोर्ट लगाई थी। जांच में इसकी पुष्टि होने पर पुलिस प्रभारी तहसीलदार रघुवीर सिंह को गिरफ्तार कर रुद्रपुर ले आई। उल्लेखनीय है कि गलत रिपोर्ट तैयार करने के सिलसिले में एसआइटी को एक अन्य निलंबित पीसीएस अधिकारी की तलाश है, उसकी धरपकड़ के लिए चार दिनों से लगातार दबिश दी जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: एनएच-74 मुआवजा घोटाले में मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज

    यह भी पढ़ें: एनएच मुआवजा घोटाला: आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

    यह भी पढ़ें: डीपी सिंह मामले में सरकार से 26 तक मांगा जवाब

    comedy show banner
    comedy show banner