एनएच मुआवजा घोटाला: आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
एसआइटी ने एनएच- 74 मुआवजा घोटाला मामले में 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गर्इ है।
उधमसिंहनगर जिले में एनएच-74 मुआवजा घोटाला सामने आया था। जिसमें बड़ी कार्रवार्इ करते हुए एसआइटी ने सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।
इस मामले में ऊधमसिंह नगर के पूर्व एसएलओ डीपी सिंह, एसडीएम भगत सिंह फोनिया और अनिल कुमार समेत सभी 12 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए गए।
इन आरोपियों के खिलाफ दाखिल हुई चार्जशीट
1-डीपी सिंह, पूर्व, पूर्व एसएलओ, उधमसिंहनगर
2-भगत सिंह फोनिया, निलंबित एसडीएम
3-चरण सिंह, किसान
4-विकास चौहान, पूर्व पेशकार
5-अनिल कुमार, निलंबित संग्रह आमीन
6-मैदान मोहन पडलिया, तत्कालीन प्रभारी तहसीलदार, काशीपुर
7-भोले लाल, रिटायर्ड प्रभारी तहसीलदार, जसपुर
8-अर्पण कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर
9-राम सनुज, अनुसेवक, जसपुर
10- जिशान, स्टाम्प विक्रेता, काशीपुर
11- ओम प्रकाश, किसान
12- संजय, पूर्व पेशकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।