Udham Singh Nagar News: पत्नी को मायके लेने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, कहासुनी होने पर खुद को ही मारी गोली; अस्पताल में भर्ती
शनिवार देर रात अस्पताल पहुंचे स्वजन ने बताया 34 वर्षीय जुनैद को ढेला पुल पर दो अज्ञात लोगों ने गोली मार दी जो उसके बांए कंधे पर लगी। वह घटना से कुछ देर पहले ही घर से निकला था। सूचना पर एएसपी अभय सिंह तथा कोतवाल मनोज रतूड़ी भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने स्वजन से पूछताछ की। पुलिस को स्वजन की कहानी में कुछ संदिग्ध लगा तो...

जागरण संवाददाता, काशाीपुर। मायके गई पत्नी को लेने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर ने कहासुनी के बाद स्वयं का गोली मार ली। स्वजन ने उसे देर रात अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने उसी के घर से तमंचा भी बरामद कर लिया है।
शनिवार देर रात अस्पताल पहुंचे स्वजन ने बताया 34 वर्षीय जुनैद को ढेला पुल पर दो अज्ञात लोगों ने गोली मार दी जो उसके बांए कंधे पर लगी। वह घटना से कुछ देर पहले ही घर से निकला था। सूचना पर एएसपी अभय सिंह तथा कोतवाल मनोज रतूड़ी भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने स्वजन से पूछताछ की। पुलिस को स्वजन की कहानी में कुछ संदिग्ध लगा।
इस पर घटना के तत्काल बाद पुलिस की एक टीम ने उसके अल्ली खा स्थित घर पहुंची। जहां छत से 15 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया गया। वहीं गोली चलने के निशान और खून भी मिला। एएसपी ने बताया कि जुनैद की पत्नी से फिर पूछताछ की गई तो पता चला कि विवाद पारिवारिक था।
WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
मोहल्ले में ही जुनैद का ससुराल भी है। उसकी पत्नी मायक गई थी तो वह उसे बुलाने पहुंच गया। जहां पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर जुनैद ने अपने हाथ में फायर कर लिया।
एएसपी के अनुसार घायल जुनैद पर कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस कर्मियों पर हमले के मामले में भी वह जेल जा चुका है। आजकल वह जमानत पर बाहर आया हुआ है। पुलिस हर एंगिल से मामले की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।