Uttarakhand Crime: हरिद्वार में एक और क्राइम, छह साल के बच्चे की हत्या, झाड़ियों में पालीथिन बैग में मिला शव
Murder In Haridwar चमगादड़ टापू बस्ती हरिद्वार निवासी राजेश का छह साल का बेटा अजीत गत शुक्रवार को मोमबत्ती लेने के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। बालक के स्वजन ने अपने स्तर से तलाश करने के बाद शनिवार को पुलिस को सूचना दी। इसके बाद से पुलिस और स्वजन बालक की तलाश में जुटे थे।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Murder In Haridwar: शहर कोतवाली क्षेत्र में छह साल के बालक की हत्या कर दी गई। बालक घर से मोमबत्ती लेने निकला था। 24 घंटे बाद पालीथिन के बैग में बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
प्रथम दृष्टया चुन्नी से गला दबाकर बालक की हत्या करने के बाद उसका शव पालीथिन के बैग में भरकर फेंका गया है। जानवरों ने बालक के शरीर की कई अंग भी नोच डाले हैं। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मामले की जांच करने और जल्द से जल्द हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
मोमबत्ती लेने घर से निकला था
पुलिस के मुताबिक, चमगादड़ टापू बस्ती, हरिद्वार निवासी राजेश का छह साल का बेटा अजीत गत शुक्रवार को मोमबत्ती लेने के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। बालक के स्वजन ने अपने स्तर से तलाश करने के बाद शनिवार को पुलिस को सूचना दी। इसके बाद से पुलिस और स्वजन बालक की तलाश में जुटे थे।
WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
शनिवार शाम घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक बड़े पालीथिन बैग में बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बालक की एक आंख, जबड़ा और एक हाथ जानवरों ने खाया हुआ है। प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि हत्या करने के बाद शव को फेंका गया है।
हत्या के हर एंगल की जांच
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल, शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी जुटाई। पेशे से ई-रिक्शा चालक राजेश के तीन बच्चों में सबसे बड़ी बेटी है। इसके बाद छह साल का बेटा अजीत था और सबसे छोटा बेटा छह माह का है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि हत्या के पीछे हर एंगल से जांच की जा रही है। आरोपितों को गिरफ्तार कर जल्द ही पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Haridwar News: लक्सर से चोरी हुई कार यूपी के बुलंदशहर से बरामद, आरोपित भी गिरफ्तार; घर के बाहर से की थी चोरी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।