युवक की हत्या के खुलासे को लेकर पूर्व विधायक ने दिया धरना
पूर्व विधायक नारायण पाल ने समर्थकों के साथ कोतवाली के समक्ष धरना देकर सिडकुल में युवक की हत्या के मामले का खुलासा करने की मांग की।
सितारगंज, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: युवक के हत्या का खुलासा करने की मांग को लेकर पूर्व विधायक नारायण पाल ने समर्थकों के साथ कोतवाली के समक्ष धरना दिया।
विधायक नारायण पाल समर्थकों के साथ सितारगंज कोतवाली पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि कुछ माह पहले सिडकुल में इरशाद उर्फ मझले की लाश मिली थी।
पढ़ें-राज्य आंदोलनकारियों ने तहसील पर की तालाबंदी, दिया धरना
उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी हत्या कर कुछ लोगों ने शव को पानी में फेक दिया था। इसके बावजूद पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी।
पढ़ें-विरोध जारी, सड़क पर ही सो रहे हैं आंदोलनरत अतिथि शिक्षक
उन्होंने कहा कि पुलिस की हीला हवाली के चलते क्षेत्र में अपराध बढ़ रहे हैं। कुछ दिन पहले दबंगों ने ग्राम लौका में दलित परिवारों की झोपड़ी जला दी। इस मामले में भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं पीडितों पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है।
पढ़ें:-सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुरू की भूख हड़ताल
इस मौके पर मुजाहिद अली, गुरसाहब सिंह, गंगासागर, इंद्रावती देवी, प्रेम, फतेह सागर, प्रेम, रमेश, हरिशंकर, युफूस मलिक, आजम मलिक, बलजीत सिंह, नवल पांडेय, नबी अहमद, तस्लीम अंसारी आदि धरने पर बैठे।
पढ़ें-काशीपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर संगठनों का प्रदर्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।