Uttarakhand में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म, चीखने लगी बच्ची तो मुंह पर मारा घूंसा; फिर गला दबाकर मारने लगा
Uttarakhand Crime उत्तराखंड में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची की चीख सुन स्वजन के साथ ही आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपित फरार हो गया। मासूम का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। वहीं इस घटना से लोगों में रोष व्याप्त है।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। Uttarakhand Crime: पांच साल की बच्ची से पहले दुष्कर्म किया, फिर गला दबाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। जान बचाने के लिए बच्ची चीखने लगी तो आरोपित शांत होने के लिए मुंह पर घूंसा जड़ दिया।
बच्ची की चीख सुन स्वजन के साथ ही आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। साथ ही आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। मासूम का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया है।
किराए के कमरे में रहता है परिवार
पुलिस के अनुसार रम्पुरा चौकी क्षेत्र में एक कालोनी में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह पत्नी और बच्चों के साथ किराए में रहता है। जिस मकान में वह किराए में रहता है, उसमें नीरज नाम का व्यक्ति भी किराए पर रहता है। गुरुवार रात वह और उसकी पत्नी छत पर सो रहे थे। जबकि उसकी दो पुत्रियां कमरे में सो रही थीं।
चेहरे पर मारे घूंसे
देर रात डेढ़ बजे पड़ोस में रहने वाला नीरज उनके कमरे में घुस आया और पांच साल की पुत्री को उठाकर अपने कमरे में ले गया। जहां आरोपित ने उसकी पुत्री से दुष्कर्म किया। इसके बाद उसकी पुत्री का गला दबाकर मारने का प्रयास किया। साथ ही चेहरे पर भी घूंसे मारे।
पुत्री के चीखने चिल्लाने पर वह जब वे लोग नीचे आए तो आरोपित फरार हो गया। उसकी पुत्री नग्न अवस्था में थी और उसके गले और चेहरे पर चोट के निशान थे। सूचना पर कोतवाल मनोज रतूड़ी महिला पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही मासूम का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया।
बच्ची को मारने का प्रयास
एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसे मारने का प्रयास किया गया है। इस मामले में पुलिस को तहरीर मिल चुकी है। जिसके आधार पर पाेक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।