India-Pakistan Border Tension भारत और पाकिस्तान के सीमा पर तनाव के चलते पंजाब के सीमावर्ती इलाकों से लोग उत्तराखंड में अपने रिश्तेदारों के घर पहुंच रहे हैं। आपरेशन सिंदूर के चलते युद्ध जैसे हालातों के डर से लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश कर रहे हैं। सरकार ने अभी गांव खाली करने का आदेश नहीं दिया है फिर भी लोग एहतियात बरत रहे हैं।
जागरण संवाददाता, काशीपुर। India-Pakistan Border Tension: भारत और पाकिस्तान के मध्य एलओसी पर चल रहे तनावपूर्ण माहौल का असर पंजाब बार्डर एरिया पर भी पड़ रहा है। पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर क्षेत्र में रहने वाले लोगों की रिश्तेदारी काशीपुर में भी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गुरुवार को बार्डर एरिया में रहने वाले लोग महफूज जगह की तलाश में अपने रिश्तेदारों के यहां काशीपुर भी पहुंचे रहे हैं। काशीपुर के कुंडेश्वरी व बाजपुर से सटे क्षेत्र के लोगों के रिश्तेदार पंजाब के बार्डर एरिया में रहते हैं। अब युद्ध जैसे हालात को लेकर काशीपुर में भी रिश्तेदार परेशान हैं।
यह भी पढ़ें - ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी चारधाम की सुरक्षा, केदारनाथ में ITBP तैनात; पुलिस व पैरामिलेट्री के जवान भी मुस्तैद
पाकिस्तान से हजारों परिवार पहुंचे थे भारत
बंटवारे के समय हजारों की संख्या में लोग पाकिस्तान क्षेत्र से निकलकर पंजाब पहुंचे थे। बाद में वे काशीपुर में खेती व रोजागर कर यहां बस गए। आज के दौर में भी हजारों ऐसे परिवार हैं, जिनके रिश्तेदार पंजाब में रहते हैं। पाकिस्तान में भारत के पलटवार करने के बाद बीते दिनों पाकिस्तान के तरफ से जम्मू कश्मीर व पंजाब की सीमाओं पर फायरिंग व बमबारी की घटनाएं हुई हैं।
![]()
गांव छोड़ने को लेकर नहीं हुआ है आदेश
ग्रामीणों की मानें, तो अभी सरकार की तरफ से गांव खाली कराए जाने का कोई आदेश नहीं आया है, लेकिन लोग खुद एहतियात के तौर सुरक्षित ठिकानों की तलाश में निकल रहे हैं। युद्ध की संभावनाओं को लेकर लोग डरे हुए हैं।
यह भी पढ़ें - अब बस्ते के भार में नहीं खोएगा बचपन, कक्षा एक और 12वीं तक इतने किलो से ज्यादा नहीं होगा बैग का वजन
सुविधा के अनुसार मूवमेंट किया जा सकता है, जो भी मदद प्रशासन की तरफ से जरूरी होगी उसे मुहैया कराया जाएगा। - अभय प्रताप सिंह, एसडीएम काशीपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।