Operation Sindoor: उत्तराखंड के युवक ने फेसबुक पर किया ऐसा पोस्ट, घर पहुंची पुलिस; उठा ले गई थाने
Operation Sindoor उत्तराखंड में एक युवक ने फेसबुक पर भारत - पाकिस्तान से संबंधित ऐसा पोस्ट किया जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की। ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने युवक को कोतवाली ले जाकर पूछताछ की और पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। भूतपूर्व सैनिकों ने सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना की है।

वीडियो को करवाया डिलीट
पूर्व सैनिकों ने सेना के शौर्य को बताया अनुकरणीय
पंतनगर : भूतपूर्व सैनिक संगठन ने पाकिस्तान में आतंकी अड्डों पर भारतीय सेना द्वारा की गई स्ट्राइक की प्रशंसा करते हुए सेना के शौर्य व पराक्रम को अनुकरणीय बताया। यहां जवाहर नगर शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक में पूर्व सैनिकों ने कहा कि भारतीय सेना पर देशवासियों को गर्व है।
संगठन के अध्यक्ष कैप्टन रेबाधर भट्ट ने कहा कि जब-जब भी देश की सुरक्षा, अखंडता और एकता पर आंच आई, तब-तब भारतीय सेना ने राष्ट्र के लिए सर्वोच्च वीरता के साथ-साथ अदम्य साहस का परिचय दिया है। इस बार भी सेना ने सतर्कता, सटीकता, संवेदनशीलता तथा टेक्नोलाजी का सफलतम उपयोग करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध आपरेशन सिंदूर में सफलता हासिल की है।
यह देश के लिए गौरव का विषय है कि जब भी दुश्मन हमारे देश के विरुद्ध षडयंत्र और प्राक्सी वार करेगा उसका पूरी ताकत से माकूल जवाब दिया जाएगा। भूतपूर्व सैनिकों ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।