Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएच-74 घोटाला मामले में किसान ने लौटाया पांच लाख का मुआवजा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 27 Jul 2018 10:02 PM (IST)

    रुद्रपुर में एनएच मुआवजा घोटाला मामले में एक और किसान ने मुआवजे की रकम लौटा दी है। किसान ने पांच लाख रुपये वापस लौटाए हैं।

    एनएच-74 घोटाला मामले में किसान ने लौटाया पांच लाख का मुआवजा

    रुद्रपुर, [जेएनएन]: बैक डेट में कृषि भूमि को अकृषि घोषित कराने के बाद अतिरिक्त मुआवजा ले चुके किसान अब लौटाने के लिए कतार में हैं।  काशीपुर के एक किसान ने पांच लाख रुपये सरकारी खाते में जमा कराए हैं। वहीं, आधा दर्जन से अधिक किसानों ने मुआवजा लौटाने की पेशकश की है। मुआवजा वापसी की रकम अब पौने दो करोड़ से अधिक पहुंच गई है।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएच-74 मुआवजा घोटाले में  अधिकारियों की मिलीभगत से बैक डेट में कृषि भूमि के अकृषि दिखाकर मुआवजा लेने वाले किसान बैकफुट पर हैं। एसआइटी अब तक मामले में पांच पीसीएस समेत 22 अधिकारी, कर्मचारी, किसान और बिल्डर्स को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। कार्रवाई को देखते कुछ किसानों ने मुआवजा वापस करने की पेशकश की थी।

    इस पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद एसबीआइ में खोले गए खाते में अब तक जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, सितारगंज के नौ किसान 1.74 करोड़ रुपये का मुआवजा वापस कर चुके हैं। शुक्रवार को भी काशीपुर के एक किसान ने पांच लाख का मुआवजा लौटाया। एसआइटी अधिकारियों के मुताबिक जिले के छह अन्य किसानों ने भी इसकी पेशकश की है। वे भी जल्द मुआवजा लौटा सकते हैं। अब तक 1.79 करोड़ रुपये का मुआवजा सरकारी खाते में वापस हो चुका है।

    यह भी पढ़ें: एनएच-74 मुआवजा घोटाले में मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज

    यह भी पढ़ें: एनएच मुआवजा घोटाला: आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

    यह भी पढ़ें: डीपी सिंह मामले में सरकार से 26 तक मांगा जवाब

    comedy show banner
    comedy show banner