किच्छा में रेल इंजन से भिड़ा डंपर, चालक की मौत
उधमसिंह नगर जिले के किच्छा में मानव रहित रेलवे क्रासिंग में इंपर रेल इंजन की चपेट में आ गया। इसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
किच्छा, [जेएनएन]: बेनी मजार के समीप मानव रहित रेलवे क्राङ्क्षसग पर एक डंपर रेल इंजन से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर के परखच्चे उड़ गए। डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण डंपर चालक को इंजन नहीं दिखाई दिया। घटना बुधवार रात करीब 12 बजे की है।
पढ़ें-बदरीनाथ हाइवे पर कार खाई में गिरी, पति पत्नी समेत तीन की मौत
किच्छा के ग्राम छिनकी निवासी सराफत अली (42) डंपर में मिट्टी भरकर शांतिपुरी लौट रहा था। वह वाहन लेकर बेनी मजार के समीप पहुंचा ही था कि मानव रहित रेलवे क्राङ्क्षसग पार करते समय घने कोहरे के कारण रेल इंजन की चपेट में आ गया। रेलवे लाइन पर मिट्टी फैल गई, जिससे लाइन बाधित रही। सूचना मिलते ही रेलवे कर्मियों के साथ ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। डंपर चालक वाहन में बुरी तरह फंसा हुआ था।
पढ़ें:-देवप्रयाग में टैंकर खाई में गिरा, चालक की मौत
चालक को जब तक बाहर निकाला गया तब तक वह दम तोड़ चुका था। पुलिस ने चालक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर शिनाख्त की और परिजनों को घटना की सूचना दी। वहीं रेलवे कर्मियों ने आनन-फानन में ट्रैक पर फैली मिट्टी को हटवा यातायात के लिए खुलवाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।