Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनखंडी महादेव मंदिर में शिवरात्रि मेले में उमड़े श्रद्धालु

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sun, 26 Feb 2017 04:00 AM (IST)

    बनखंडी महादेव शिव मंदिर चकरपुर में चल रहे महा शिवरात्रि मेला के दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोग मेले का आनंद उठाने पहुंचे।

    बनखंडी महादेव मंदिर में शिवरात्रि मेले में उमड़े श्रद्धालु

    खटीमा, [जेएनएन]: उधमसिंह नगर जनपद के खटीमा में बनखंडी महादेव शिव मंदिर चकरपुर में चल रहे महा शिवरात्रि मेला के दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोग मेले का आनंद उठाने पहुंचे। भगवान भोले के दर्शन कर मन्नत मांगी। 

    चकरपुर बनवासा मार्ग पर घने जंगलों के बीच स्थित बनखंडी महादेव शिव मंदिर क्षेत्र वासियों के साथ ही दूरदराज के लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना है। प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर यहां सप्ताह भर चलने वाला मेला शुरू होता है।
    मेले में खासी भीड़ उमड़ी क्षेत्र के अलावा पटिया गौर पटिया देवरी श्रीपुर बिचवा मझोला टनकपुर के लोग भी मेला देखने पहुंचे। उन्होंने मेले में मौजूद खेल तमाशा के साथ ही झूला, मौत का कुआ, सर्कस आदि का आनंद उठाने के साथ ही विभिन्न स्थानों पर लगे व्यंजनों का स्वाद लिया।
    साथ ही जमकर खरीदारी दी कि मेला क्षेत्र छोटे बड़े वाहनों के आने से यातायात व्यवस्था भी लड़खड़ा गई। चकरपुर चौकी पुलिस के साथ मेला कमेटी के सुरक्षाकर्मी यातायात व्यवस्थित करने में जुटे रहे।
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: भोलेनाथ को करें प्रसन्‍न, राशि के अनुसार ऐसे करें पूजा