Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड की युवती से दिल्ली के युवक ने हिंदू बनकर की शादी, घर में था मंदिर... बराती बने थे पहाड़ी

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Fri, 13 Dec 2024 07:18 PM (IST)

    Uttarakhand Crime News उत्तराखंड में एक मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर एक युवती से शादी रचा ली। शादी के बाद जब लड़की का परिवार दिल्ली आया तो पता चला कि युवक और उसका परिवार मुस्लिम समुदाय से है। वे लोग युवती के मतांतरण की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर लिया है और आरोपित युवक व उसके स्वजन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    Uttarakhand Crime News: दिल्ली के युवक ने हिंदू बनकर धोखाधड़ी से रचाई शादी। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। Uttarakhand Crime News: दिल्ली के मुस्लिम समुदाय के युवक ने हिंदू बनकर युवती से शादी रचा ली। राज न खुले इसके लिए जब लड़की का परिवार दिल्ली में लड़के को देखने आया तो घर को हिंदुओं की तरह सजाया गया था। यहां तक कि रिंग सेरेमनी और बरात में लोग पहाड़ी वेशभूषा में थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के अगले दिन स्वजन युवती को लेने दिल्ली स्थित युवक के घर पहुंचे तो पता चला कि युवक व उसका परिवार मुस्लिम समुदाय से है। वे लोग युवती के मतांतरण की कोशिश कर रहे हैं। युवती के भाई की शिकायत पर एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसओजी के जरिये युवती को सकुशल बरामद करा लिया और आरोपित युवक व उसके स्वजन के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।

    एसएसपी मणिकांत मिश्रा को सौंपा शिकायती पत्र

    आदर्श कालोनी घास मंडी वार्ड नंबर 36 निवासी विनोद कोहली ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उनकी पहचान के व्यक्ति कुमौड़ पिथौरागढ़ निवासी संतोष कुमार ने बहन मेनका कोहली के लिए दिल्ली में अमन चौधरी नाम के लड़के का रिश्ता बताया। बताया कि लड़का पहाड़ी मूल के कुमाऊंनी परिवार से है। दिल्ली में ही कारोबार करता है।

    Dehradun-Mussoorie Ropeway: पहाड़ों की रानी की राह आसान, अब देहरादून से केवल 15 मिनट में पहुंच जाएंगे मसूरी

    सारा माहौल व मकान की रूपरेखा हिंदूओं जैसी

    इस पर उनका परिवार अमन को उसके घर दिल्ली देखने गया। वहां पर सारा माहौल व मकान की रूपरेखा हिंदूओं जैसी थी। घर में छोटा सा एक मंदिर भी था। इसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से 13 अक्टूबर को रुद्रपुर सिटी क्लब में पहाड़ी रीति रिवाज से रिंग सेरेमनी कार्यक्रम किया गया।

    लड़के के परिवार की महिलाओं ने भी पहाड़ी वेशभूषा में शिरकत की। 10 दिसंबर को अमन चौधरी व उसके परिवार के लोग बरात लेकर आए। यहां भी बराती पहाड़ी वेशभूषा में आए थे। सभी कार्यक्रम हिंदू रीति रिवाज से हुए। फेरे आदि की रस्म भी की गई। विवाह में करीब 18 से 20 लाख रुपये का खर्च हुआ। करीब 150 से 160 ग्राम सोने के आभूषण भी दिए।

    मुस्लिम वेशभूषा में थे अधिकतर लोग

    बरात विदाई के बाद अगले दिन वह अपने दो बहनोई व दो चचेरे भाई के साथ अमन के घर दिल्ली गए। जहां पर पूरा माहौल ही बदला हुआ था। अधिकतर लोग मुस्लिम वेशभूषा में थे। रीति रिवाज मुस्लिम विधि से होते दिखे। जिसका संदेह होने पर जानकारी ली तो पता चला कि अमन चौधरी वास्तव में अमन कुरैशी है।

    उसके पिता का नाम मुराजुद्दीन है। उसके परिवार ने भी मुस्लिम समुदाय से होना कबूल किया। उनका कहना था कि लड़की को मुस्लिम धर्म के अनुसार ही रहना पड़ेगा। आरोपितों ने जानबूझ कर उसकी बहन का मतांतरण करने का प्रयास किया। इस पर एसएसपी ने एसओजी टीम को दिल्ली भेजकर युवती को सकुशल बरामद कराया।

    अब महज ढाई घंटे में पहुंचेंगे दिल्‍ली से देहरादून, सीएम धामी ने बताया क्‍यों है Delhi-Dehradun Expressway खास?