अब महज ढाई घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली से देहरादून, सीएम धामी ने बताया क्यों है Delhi-Dehradun Expressway खास?
Delhi Dehradun Expressway दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का जायजा लेने देहरादून पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। इस एक्सप्रेसवे के बनने से देहरादून से दिल्ली का सफर मात्र ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा। इससे न केवल लोगों का आवागमन आसान होगा बल्कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी। इस प्रोजेक्ट से उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Delhi Dehradun Expressway: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को डाट काली मंदिर देहरादून में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने एक्सप्रेस वे के निर्माण में इस्तेमाल हो रही आधुनिक तकनीकों और पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
देहरादून से दिल्ली का सफर मात्र दो से ढाई घंंटे में
मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे का कार्य अन्तिम चरण में हैं। इस एक्सप्रेसवे का तेजी से निर्माण होने पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार भी व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस वे के पूर्ण होने पर देहरादून से दिल्ली का सफर मात्र दो से ढाई घंंटे में पूर्ण हो जायेगा। इससे जहां लोगों का आवागमन सरल होगा। चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को और सुगमता होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की आर्थिकी को बढ़ाने, पयर्टन और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी यह प्रोजेक्ट सहायक सिद्ध होगा। इस प्रोजेक्ट में इकोलॉजी और इकोनॉमी का समन्वय करते हुए एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी बनाया गया है, जो वन्यजीवों की सुरक्षा एवं उनकी आवाजाही को मुक्त और पूर्ण तरीके से सुरक्षित बनाएगा।
निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने उत्तराखंड में फिल्मांकन में दिखाई रुचि
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रसिद्ध फिल्म निर्माता व निर्देशक प्रकाश झा ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में फिल्मांकन की भी इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि फिल्म जगत में उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए तेजी से रुझान बढ़ रहा है। रविवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें राज्य में फिल्मांकन के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए अनेक स्थल हैं। उत्तराखंड में नई फिल्म नीति बनाई गई है। फिल्मों की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो सिस्टम से अनुमति प्रदान की जा रही है। हिंदी एवं संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की फिल्मों को अनुदान राशि राज्य में व्यय कुल धनराशि का 30 प्रतिशत या अधिकतम तीन करोड़ रुपये का अनुदान दिया जा रहा है।
विदेशी फिल्मों और 50 करोड़ की बजट की फिल्मों पर राज्य में व्यय राशि का 30 प्रतिशत या अधिकतम तीन करोड़ रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है। राज्य में फिल्मों को बढ़ावा देकर पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है। इस अवसर पर उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ एवं महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।