अगली बार डोर बैल बजे तो जरा ध्यान से! उत्तराखंड में सामने आया सनसनीखेज मामला; बदमाशों ने मचाया तांडव
उत्तराखंड के सितारगंज में एक युवक पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया। गोठा गांव में रात को बदमाशों ने घर के बाहर घंटी बजाकर युवक को घेर लिया और ज ...और पढ़ें

घर की घंटी बजाकर युवक पर जानलेवा हमले का प्रयास। प्रतीकात्मक
जागरण संवाददाता, सितारगंज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोठा में गुरुवार रात एक युवक पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया। बदमाशों ने घर के बाहर घंटी बजाकर युवक को घेर लिया और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए बंदूक से वार करने की कोशिश की। हालांकि, युवक की सतर्कता से उसकी जान बच गई।
घटना के बाद पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है। पीड़ित अनिल राव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। अनिल ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10:20 बजे वह अपने परिवार के साथ सो रहा था, तभी घर के गेट की घंटी बजी।
जब अनिल ने बाहर झांककर पूछा कि कौन है, तब चेहरा ढके हुए 5-6 अज्ञात लोगों ने उस पर बंदूक से हमला करने का प्रयास किया। आरोपितों ने धमकी दी कि वह पहले बच गया था, लेकिन अब नहीं बचेगा। जान बचाने के लिए अनिल तुरंत घर के अंदर भागा और 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के पहुंचने से पहले सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। अनिल ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी अज्ञात लोगों ने उस पर जानलेवा हमले का प्रयास किया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।