Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दहेज में थार और पांच लाख न मिलने पर ससुराल वाले बने हैवान, महिला को घर से निकाला

    Updated: Sat, 13 Dec 2025 05:02 PM (IST)

    रुद्रपुर में दहेज में थार और पांच लाख रुपये न मिलने पर ससुरालियों ने महिला को पीटा और घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति समेत सात ससुरालियों के खिलाफ दहेज ...और पढ़ें

    Hero Image

    आरोपित ससुरालियों पर प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। दहेज में थार और पांच लाख रुपये न मिलने पर पति समेत अन्य ससुरालियों ने महिला की पिटाई कर घर से निकाल दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपित ससुरालियों पर प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांधी कालोनी वार्ड 27 निवासी तहबा नूर ने सौंपी तहरीर में कहा है कि उसका विवाह मुस्लिम रीति-रिवाज से 10 मई 2024 को विक्की खान पुत्र मोहम्मद जान के साथ हुआ था। विवाह के दौरान पति, सास, ससुर और जेठ समेत अन्य ससुराली एक कार और पांच लाख रुपये न मिलने पर बारात वापस ले जाने की धमकी देने लगे।

    इस दौरान बारात में आए लोगों ने बीच बचाव कर उसकी विदाई कराई। विदाई के बाद ससुराल पहुंचने पर ससुराली कम दहेज लाने का ताना देने लगे। साथ ही उसका शारीरिक तथा मानसिक रूप से उत्पीड़न करने लगे। दहेज में मायके से चार पहिया थार व पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे। इंकार करने से नाराज पति विक्की खान जबरन अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाने लगा। 22 फरवरी 2025 की रात ससुरालियों ने एक राय होकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसके मायके वालों ने ससुरालियों को समझाया लेकिन वह नहीं माने।

    तहबा नूर ने पुलिस से पति विक्की खान, सास चमन, ससुर मोहम्मद जान, जेठ शैजी खान, जेठानी अंजुम तथा ननद महरीन तथा इमरान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसआइ नवीन बुधानी ने बताया कि सात लोगों पर दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी पंजीकृत की गई है, जांच की जा रही है।