खटीमा में हिंदू युवक की हत्या के बाद बवाल, हिंदूवादी संगठन ने की तोड़फोड़-आगजनी; धारा 163 लागू
उत्तराखंड के खटीमा में एक युवक की हत्या के बाद हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हो गए। उन्होंने तोड़फोड़ और आगजनी की, साथ ही गैर-हिंदुओं की दुकानें बंद करा दी ...और पढ़ें

भड़का हिंदूवादी संगठन। जागरण
जागरण संवाददाता, खटीमा। शुक्रवार की देर रात को रोडवेज बस स्टेशन के पास चाकू बाजी की घटना में युवक की मौत के बाद हिंदूवादी संगठन भड़क उठे। इसके विरोध में उन्होंने शनिवार की सुबह रोडवेज बस स्टेशन पर गैर हिंदुओं की दुकाने बंद करा दी। जिस चाय की दुकान पर घटना हुई उस दुकान को आग के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा ये दुकान मुख्य आरोपी के पिता की चाय की दुकान है। इस दौरान उनकी पुलिस अधिकारियों से भी तीखी नोक जो हुई। इतना ही नहीं पुलिस को हिन्दूवादी संगठन के जुलूस पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा।घटना से क्षेत्र में तनाव व्याप्त रहा। सुरक्षा की दृष्टि से जमा मस्जिद के आगे पुलिसबाल तैनात रहा। खटीमा का बजार बंद रहा।
एसडीएम ने लागू की धारा 163
खटीमा: पुलिस के सब्र का बांध उस समय टूट पड़ा, जब टनकपुर रोड पर जुलूस गैर हिंदुओं की बंद पड़ी दुकानों में पेट्रोल छिड़कर आग लगाने एवं चलते वाहनों मे तोड़फोड़ करनी चाही। पुलिस ने पीएसी जवानों के साथ लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को अपनी हिरासत में भी ले लिया। इसके बाद पुलिस ने सड़क पर घूम रहे लोगों को दौड़ाकर उन्हें भगा दिया। वहीं एसडीएम तुषार सैनी ने नगर में धारा 163 लागू कर दी। इसके तहत चार व्यक्ति आपस में एक साथ खड़े नहीं हो सकते।
शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे आश्रम पद्धति के पीछे रहने वाले 24 वर्षीय तुषार शर्मा को गोटिया इस्लामनगर के कुछ युवकों ने चाकू मार दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। इस हमले में उसके साथी पकड़िया निवासी सलमान व वाल्मीकि बस्ती के अभय गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस टीम में लगी हुई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खाली जा रही है।
वहीं इस घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार की सुबह हिंदूवादी संगठन के लोग बड़ी संख्या में रोडवेज बस स्टेशन पर आ पहुंचे। जहां उन्होंने घटना का विरोध प्रकट करते हुए गैर हिंदुओं की स्टेशन पर स्थित दुकानों को बंद करने के साथ तोड़फोड़ कर दी।
बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्र अधिकारी विमल रावत, वरिष्ठ उप निरीक्षक ललित मोहन रावल, उप निरीक्षक किशोर पंत,जीवन सिंह हिंदूवादी नेताओं को समझने का प्रयास किया, ब मुश्किल पुलिस ने हिंदूवादी संगठनों को लोगों को शांत कराया। साथ ही दमकल टीम को बुलाकर दुकान में लगी आग को बुझाया। इस घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रही।
घटनाक्रम मिनट दर मिनट
- सुबह 9:15 बजे रोडवेज स्टेशन पर लोग एकत्र हुए
- सुबह 9:20बजे स्टेशन पर आश्रम पद्धति विद्यालय के पास दुकानों पर की तोड़फाेड़
- सुबह 9:44 बजे आरोपित के पिता के खोखे में लगाई आग
- सुबह 9:40 बजे सूचना पर पहुंचा पुलिस फोर्स
- सुबह 9:55 बजे पुलिस अधिकारियों व हिंदूवादी संगठनों के बीच हुई वार्ता
- सुबह 10:15 बजे दमकल टीम ने आग पर पाया काबू
- सुबह 10:30 बजे हिंदूवादी संगठनों ने व्यापारियों के सहयोग से बाजार कराया बंद
- सुबह 11:14 बजे गुस्साए लोग मुख्य चौक पर हुए एकत्र
- सुबह 11:30 बजे आक्रोशित भीड़ व हिंदूवादी संगठनों ने नगर में निकाला जुलूस
- अपराह्न 12:32 बजे मुख्य चौक पर आक्रोशित लोगों ने फिर किया प्रदर्शन
- अपराह्न 12:40 बजे आक्रोशित लोगाें ने कोतवाली में किया प्रदर्शन
- अपराह्न 1:10 बजे गुस्साए लोगों ने गैर हिंदुओं की बंद दुकानों में किया आगजनी का प्रयास
- अपराह्न 1:18 बजे पुलिस ने टनकपुर रोड पर लाठी से भीड़ तितर बितर की
- अपराह्न 1:22 बजे पुलिस अधिकारियों से मुख्य चौक पर हुई भाजपा नेताओं की वार्ता
- अपराह्न 1:38 बजे गुस्साए लोगों ने फिर किया कोतवाली में प्रदर्शन
- अपराह्न 3:14 बजे पुलिस मृतक का एंबुलेंस में कड़ी सुरक्षा के बीच शव लेकर पहुंची घर
- अपराह्न 3:30 बजे एसडीएम तुषार सैनी पहुंचे मृतक के घर, स्वजनों से की वार्ता
- शाम 5:07 बजे मृतक के घर से निकली शव यात्रा
- शाम 5:30 बजे नगर स्थित मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: खटीमा में रंजिश के चलते युवकों पर चाकू से हमला, एक की मौत; दो घायल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।