शादी का वादा करके बनाए अवैध संबंध, जब गर्भवती हुई तो कर दी बेवफाई
उधमसिंह नगर में युवक ने पड़ोस में रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए। जब वह गर्भवती हो गई तो बेवफाई कर बैठा।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: प्रेमी ने शादी का वादा कर युवती से अवैध संबंध बनाए, जब वह गर्भवती हुई तो छोड़ दिया। अब युवती पुलिस कार्यालय के चक्कर काट रही है, इंसाफ के लिए। मगर उसकी कोई सुनने को तैयार नहीं।
मामला उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर का है। करीब एक साल पहले रम्पुरा निवासी एक युवती की पड़ोस में ही रह रहे एक युवक से मित्रता हो गई। धीरे-धीरे मित्रता प्यार में कब बदल गई, पता ही नहीं चला। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई।
पढ़ें: 48 साल की उम्र में 18 साल छोटे युवक से दिल लगा बैठी पांच बच्चों की मां, फिर उठाया ये कदम
इस दौरान युवक ने युवती को अपने घरवालों से भी मिलवाकर उसका विश्वास हासिल किया। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। उसने युवक से शादी करने के लिए कहा तो वह मुकर गया और जान से मारने की धमकी देते हुए अलग हो गया।
पढ़ें: पांचवीं की छात्रा ने रोते हुए बताया, मेडमजी ने हाथ बांधकर किया ऐसा...
बेवफाई के बाद वह युवक के घरवालों से भी मिली लेकिन उन्होंने भी उसे अपनाने से मना कर दिया। सभी रास्ते बंद होने के बाद युवती ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की ठानी, थाने, चौकी के चक्कर भी काटे लेकिन कोई असर नही हुआ। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। उसने फिर युवक से मिलकर शादी का दबाव बनाया, लेकिन वह नही माना। अब युवती ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।