Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांचवीं की छात्रा ने रोते हुए बताया, मेडमजी ने हाथ बांधकर किया ऐसा...

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2016 07:05 AM (IST)

    क्षेत्र में एक कोचिंग में पांचवीं की छात्रा को पीटने का मामला सामने आया है। छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को रोते हुए बताया कि उसके हाथ बांधकर सबके सामने उसे डंडे से पीटा गया।

    सितारगंज, [जेएनएन]: क्षेत्र में एक कोचिंग में पांचवीं की छात्रा को पीटने का मामला सामने आया है। छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को रोते हुए बताया कि उसके हाथ बांधकर सबके सामने उसे डंडे से पीटा गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
    घटना बीते रोज शाम रम्पुरा क्षेत्र की है। प्रिया रस्तोगी पुत्री दिनेश रस्तोगी गुरुनानक विद्यालय में पांचवीं की छात्रा है। वह वार्ड में स्थित मिशनरी संस्था ब्रिज ऑफ़ होप में कोचिंग करती हैं। आरोप है कि बीते रोज जब प्रिया कोचिंग गई तो शिक्षिका प्रियंका सिंह ने उसके हाथ बांधकर डंडे से पिटाई की। इसमें उसे चोटें आईं। डरी सहमी छात्रा घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-कलयुगी मां ने तीन दिन की बच्ची को टोकरी में रखकर पुल के नीचे छोड़ा, जब बच्ची रोने लगी तब...
    परिजनों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने छात्रा का मेडिकाल कराया। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। वहीं, कोचिंग की शिक्षिका प्रियंका सिंह का कहना है कि उसे फंसाने की साजिश की जा रही है। परिजनों के कहने पर ही मैंने छात्रा को थप्पड़ मारे थे, लेकिन इतना नहीं मारा।

    पढ़ें:-शराब पीकर उत्पात मचा रहे देवर को टोका तो विवाहिता को निकाल दिया घर से

    पढ़ें:-दुल्हन की 'अग्निपरीक्षा' के चक्कर में दूल्हा पहुंच गया जेल