उत्तराखंड में जंगलों की बीच मौजूद इस झरने का लोगों में भारी क्रेज, Chardham यात्रियों व सैलानियों की लग रही भीड़
Neer Fall नरेंद्रनगर के पास नीर वाटरफॉल पर्यटकों और चारधाम यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर यह झरना यात्रा की थकान मिटाने के लिए एक बेहतरीन जगह है। पर्यटक यहाँ स्नान करके तरोताजा महसूस कर रहे हैं और प्रकृति के संरक्षण का संदेश दे रहे हैं। स्थानीय लोगों के लिए यह पर्यटन स्थल रोजगार का अवसर भी प्रदान कर रहा है।

संवाद सहयोगी जागरण, नई टिहरी। Neer Fall: जनपद के नरेंद्रनगर स्थित मुनि की रेती के जंगलों के बीच नीर वाटर फॉल चारधाम यात्रियों व पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। नीर वाटर फॉल प्राकृतिक है और यात्रा से लौटने वाले पर्यटक यहां पर स्नान कर यात्रा की थकान मिटा रहे हैं। साथ ही प्राकृतिक स्रोत के संरक्षण का भी संदेश दे रहे हैं।
ऋषिकेश -बदरीनाथ हाईवे से करीब दो किलोमीटर ऊपर नीर नीर झरना मुनि की रेती नरेंद्रनगर में स्थित है जहां पर्यटक आसानी से पहुंचकर वन विभाग नरेंद्रनगर के पर्यटक चौकी से टिकट लेकर वाटरफॉल का आनंद ले सकते हैं।
यात्रियों व पर्यटकों की पसंद
जिले की सीमा में स्थित वाटर फॉल यात्रियों व पर्यटकों की पसंद बना है और इसका खूब आनंद भी उठा रहे हैं। मैदानी क्षेत्रों की बढ़ती गर्मी व तपित में जब पर्यटक यहां पहुंचते हैं तो नीर झरने के ठंडे पानी में स्नान कर राहत महसूस करते हैं।
यात्रा से लौटने वाले यात्री यहां पर कुछ देर रुक कर नीर झरने की सुंदरता को निहारते हैं और इसका लुत्फ भी उठा रहे हैं। खासकर शनिवार और रविवार को भी इस पर्यटक स्थल पर काफी भीड़ होती है। रविवार को भी यहां पर करीब दो सौ से अधिक पर्यटक पहुंचे।
.jpg)
नीर झरने के समीप रुके यात्री। Jagran
500 मीटर की पैदल दूरी
पर्यटकों की भीड़ से यहां पर स्थानीय दुकानदारों के चेहरे भी खिले हैं। सड़क से करीब पांच सौ मीटर की पैदल दूरी पर स्थित नीर वाटर फॉल पर पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए स्थानीय निवासियों ने यहां पर होटल व दुकानें खोली है।
वर्तमान में यहां पर आधा दर्जन से अधिक दुकानें हैं जो स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार का जरिया भी बना है। नीर वाटर फॉल पहुंच रहे यात्री व पर्यटक थोड़ा पैदल चलकर क्यारकी व्यू प्वाइंट से ऋषिकेश स्थित मां गंगा के दर्शन का आनंद लेते हैं यहां से सूर्यास्त का अद्भुत दृश्य दिखाई देता है।
यात्रा से वापस लौट रहे हरियाणा निवासी मुकेश ने बताया कि नीर झरना खूबसूरत हैं जिससे यात्री व पर्यटक इसका लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने इस प्राकृतिक झरने की सुंदरता व स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है।
नीर के वाटर फॉल में काफी संख्या में यात्री व पर्यटक पहुंच रहे हैं और पर्यटक इस प्राकृतिक झरने की ओर आकर्षित होकर इसका लुत्फ उठा रहे हैं। - राजू नेगी, पूर्व प्रधान, धारकोट कोडार नरेंद्रनगर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।