Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ceasefire: युद्ध-विराम के बाद उत्‍तराखंड पर्यटन स्थलों में रौनक लौटने की जगी उम्मीद, कारोबारियों के खिले चेहरे

    Ceasefire भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध-विराम के बाद उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में रौनक लौटने की उम्मीद जगी है। होटलों में रद्द हो रही बुकिंग पर रोक लगने की संभावना है जिससे व्यवसायियों को राहत मिली है। मसूरी धनौल्टी जैसे स्थानों पर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है जिससे पर्यटन उद्योग को फिर से बढ़ावा मिलेगा।

    By tuhin sharma Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sat, 10 May 2025 09:29 PM (IST)
    Hero Image
    युद्ध-विराम के बाद पर्यटन स्थलों में रौनक लौटने की जगी उम्मी। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। भारत-पाकिस्तान के बीच उपजी युद्ध की स्थिति में विराम लगने से देवभूमि के पर्यटन स्थलों में रौनक लौटने की उम्मीद फिर से जग गई है। धड़ल्ले से निरस्त हो रही होटलों की बुकिंग में भी अंकुश लगेगा। रसातल में पहुंच रहे पर्यटन सीजन को लेकर व्यवसायियों के चेहरों की रंगत उड़ गई थी, लेकिन अब उनके चेहरे फिर से खिल गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले तीन दिन से मसूरी और समीपवर्ती पर्यटन स्थल के होटलों की बुकिंग में 30 से 40 प्रतिशत गिरावट हुई थी और हर समय गुलजार रहने वाली मसूरी की माल रोड भी शाम होते ही खाली होने लगी थी। लेकिन अब फिर से पर्यटन सीजन के पटरी पर लाैटने के आसार दिखने लगे हैं।

    पूरे देश का माहैाल था तनावपूर्ण

    बीते सालों में मई मध्य तक मसूरी पूरी तरह से पर्यटकों से पैक रहा करती थी। लेकिन 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आंतकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के साथ की गई कायराना हरकत और इसके जवाब में भारत की ओर से किया गया आपरेशन सिंदूर ने पूरे देश का माहैाल तनावपूर्ण कर दिया था।

    यह भी पढ़ें - Uttarakhand Weather: दून में तेज धूप के बीच पड़ी बौछारें, उमस ने किया बेहाल; आज सात जिलों में यलो अलर्ट

    सात मई से इसका प्रभाव मसूरी में दिखने लगा था। पिछले तीन दिन में मसूरी, धनौल्टी, काणाताल, बुराशंखंडा और केम्पटी क्षेत्र के होटलों की बुकिंग में 30 से 40 प्रतिशत गिरावट हुई। शनिवार को छुट्टी के दिन भी मसूरी में पर्यटकों की संख्या आमदिनों की अपेक्षा काफी कम रही। लेकिन अब हालात सामान्य होने लगे हैं और इससे पर्यटन कारोबार में फिर से उछाल आएगा।

    मसूरी में फिर से बढ़ेगा वाहनों का दबाव

    पर्यटकों की संख्या कम होने के कारण बीते गुरुवार से मसूरी में यातायात जाम जैसी स्थिति भी नहीं रह गयी थी। चार धाम यात्रा वाहनों की आमद में भी कमी दर्ज की गयी। जबकि पर्यटन सीजन शुरू होते ही रोजाना मसूरी मार्ग पर भारी जाम लगता था। पिछले सप्ताह तक मसूरी में भारी जाम रहा। जिससे वाहनों को मसूरी से बाहर रोककर पर्यटकों को शटल सेवा से भेजा गया था। वहीं, अब स्थिति नियंत्रण में होने के बाद मसूरी में फिर से वाहनों का दबाव बढ़ेगा।

    लैंसडौन में लौटेंगे पर्यटक

    पर्यटन नगरी लैंसडौन पहुंचने वाले पर्यटकों के कदम अब भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के कारण ठिठकने लगे थे। बीते दिन में बड़ी संख्या में बुक होटलों की बुकिंग रद हुई। जिससे पर्यटन व्यवसाय पर भी बुरा असर देखने को मिला। शनिवार को लैंसडौन में पर्यटकों की रौनक अपेक्षाकृत काफी कम देखने को मिली। लेकिन अब फिर से लैंसडौन में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी।

    धार्मिक नगरी में हरिद्वार उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब

    भारत-पाकिस्तान के मध्य बढ़े तनावपूर्ण हालात का असर उत्तराखंड की धार्मिक पर्यटन गतिविधियों पर भी पड़ा। शनिवार को हरिद्वार स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी रही। हरकी पैड़ी, मालवीय द्वीप, सुभाष घाट और अन्य प्रमुख स्थलों पर अपेक्षाकृत यात्रियों की संख्या कम रही। बड़ी संख्या में होटलों की बुकिंग निरस्त हुई। हालांकि अब उम्मीद है कि फिर से धार्मिक नगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा।

    यह भी पढ़ें - India-PAK Tension: उत्‍तराखंड में हाई अलर्ट, चारधाम में सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री, एटीएस व बीडीएस तैनात

    10 मई से लगातार तीन दिनों की छुट्टियां हैं, लेकिन होटल में औसतन 30 से 40 प्रतिशत ही पर्यटकों की आक्युपेंशी है। हालांकि अब युद्ध विराम के बाद लग रहा है कि निरस्त हो रही बुकिंग में अंकुश लगेगा। - संदीप साहनी, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन

    मसूरी का पर्यटन सीजन बिल्कुल डाउन हो चुका है और पर्यटकों की आमद बहुत कम है। युद्ध-विराम के बाद कुछ राहत मिली है। इसी तरह हालात रहे तो कुछ दिन बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। - राजकुमार कन्नौजिया, मसूरी होटल एसोसिएशन

    लैंसडौन क्षेत्र के होटलों में बीते तीन दिन में 60 से 70 प्रतिशत पर्यटकों ने अपनी बुकिंग निरस्त करायी है। इससे व्यापार चरमराने लगा है। लेकिन युद्ध-विराम के बाद अब लगता है कि निरस्त होने वाली बुकिंग में कमी आएगी। - अजय सतीजा, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन लैंसडौन।

    हरिद्वार के होटलों में इन दिनों रोजाना 40 से 50 बुकिंग निरस्त हो रही है। पर्यटन स्थलों में भी श्रद्धालुओं की संख्या घटी है। हालांकि अब युद्ध विराम होने के बाद उम्मीद है कि फिर से हरकी पैड़ी श्रद्धालुओं से पैक होगी। - अभिषेक कुमार, होटल व्यवसायी।