Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-PAK Tension: उत्‍तराखंड में हाई अलर्ट, चारधाम में सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री, एटीएस व बीडीएस तैनात

    भारत-पाकिस्तान तनाव और चारधाम यात्रा के मद्देनज़र उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां चौकसी बरत रही हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। भारत-नेपाल सीमा पर भी सतर्कता बढ़ाई गई है।

    By Soban singh Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 09 May 2025 08:47 PM (IST)
    Hero Image
    India-PAK Tension: पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बाद प्रदेश कड़ी सतर्कता

    जागरण संवाददाता, देहरादून। India-PAK Tension: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद से ही उत्तराखंड में अलर्ट है। दूसरी ओर चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों में भारी उत्साह है। सेना, आइटीबीपी, एसएसबी, पीएसी व पुलिस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां कड़ी निगरानी रख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारधाम यात्रा मार्गों, पर्यटन स्थलों, हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, नैनीताल आदि में कड़ी जांच पड़ताल की जा रही है। नेपाल व चीन सीमा पर सेना सतर्क है। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन सहित रक्षा संस्थानों व केंद्रीय संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को हर परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा है। अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

    सभी इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा

    भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने राज्य में पुलिस विभाग की सभी इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा है। संवेदनशील संस्थानों, धार्मिक स्थलों व इंटर स्टेट बार्डर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

    यह भी पढ़ें - India-Pakistan Border पर बढ़ा तनाव, पंजाब से उत्तराखंड अपने रिश्तेदारों के घर पहुंच रहे लोग

    चारधाम यात्रा में राज्य पुलिस के अलावा पीएसी, एसडीआरएफ, आतंक विरोधी दस्ता (एटीएस), गुलदार व केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की टीमों को चिह्नित स्थानों पर तैनात किया गया है।

    पुलिस महानिदेशक ने भारत नेपाल सीमा पर सतर्कता बरतने व सीमा सुरक्षा बल के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग करने के निर्देश जारी किए हैं।

    बढाई जौलीग्रांट हवाई अड्डे की सुरक्षा

    वहीं जौलीग्रांट हवाई अड्डे की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। हवाई अड्डे के बाहर एक और चेकपोस्ट बनाया गया है, जहां पर सीआइएसएफ की टीम लगातार आने-जाने वाले की चेकिंग कर रही है। प्रदेश के रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

    शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर डीजीपी ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र को चारधाम सहित देहरादून व हरिद्वार में अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। देहरादून अंतरराष्ट्रीय मानचित्र में अलग पहचान रखता है। यहां पर 100 से अधिक केंद्रीय व रक्षा संस्थान हैं।

    यह भी पढ़ें - Operation Sindoor: उत्‍तराखंड के युवक ने फेसबुक पर किया ऐसा पोस्‍ट, घर पहुंची पुलिस; उठा ले गई थाने

    इनमें आइएमए, एफआरआइ, ओएनजीसी, डीआरडीओ के विभिन्न संस्थान, सर्वे आफ इंडिया, डील, आर्डिनेंस फैक्ट्री व द दून स्कूल, दून वेल्हम प्रतिष्ठित स्कूल हैं। पुलिस महानिदेशक ने आइजी गढ़वाल व कुमाऊं को सत्यापन अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।