Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिहरी में कार खाई में गिरी, दो युवकों की मौत; तीन गंभीर घायल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jan 2020 08:17 AM (IST)

    टिहरी के कीर्तिनगर बडियार क्षेत्र के ददी घंडियाल में स्विफ्ट कार खाई में गिरने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

    टिहरी में कार खाई में गिरी, दो युवकों की मौत; तीन गंभीर घायल

    टिहरी, जेएनएन। बीती शाम को कीर्तिनगर बडियार क्षेत्र के ददी घंडियाल में स्विफ्ट कार खाई में गिरने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

    शनिवार शाम लगभग छह बजे श्रीनगर से कीर्तिनगर होते हुए रुद्रप्रयाग की तरफ जा रही कार ददी घंडियाल के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हो गए। एसडीएम रजा अब्बास ने बताया कि हादसे में घायल अंकित का श्रीनगर में पॉलीटेक्निक का पेपर था, जिस कारण उसके साथ उसके ये दोस्त आए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों को उपचार के लिए बेस चिकित्सालय श्रीनगर लाया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में चालक विकास व मनोज निवासी ग्राम खरगेट पट्टी भरदार जनपद रुद्रप्रयाग की मौत हो गई। इसके अलावा विनोद, अंकित, व मनीष गंभीर घायल हैं।

    दो बाइकों की टक्कर में युवक की जान गई

    देहरादून के रायपुर क्षेत्र में मालदेवता इंटर कॉलेज के पास दो बाइकों की आपस मे टक्कर होने से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य युवक भी घायल हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। घटना शाम करीब साढ़े सात बजे की है।

    बाइक पर सवार अमित निवासी नेहरू कालोनी और एक अन्य मालदेवता से वापस आ रहे थे। जबकि नितेश धनाई निवासी प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल और मनीष रावत मालदेवता की तरफ जा रहे थे। माल देवता इंटर कॉलेज के नजदीक दोनों बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में चारों युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से गंभीर घायल अमित को हायर सेंटर दून अस्पताल रेफर किया गया। जहां अमित को डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ें: दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की गई जान Dehradun News

    चौकी इंचार्ज मालदेवता दीपक पंवार ने बताया कि अमित के साथ दूसरा बाइक सवार प्राथमिक उपचार करवाने के बाद चला गया। जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है। वहीं घायल नितेश धनाई और मनीष रावत को स्वजनों ने सीएमआई में दाखिल करवाया है।

    यह भी पढ़ें: बाइक सवार टीएचडीसी कर्मी की दुर्घटना में मौत, महिला घायल Dehradun News