Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की गई जान Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jan 2020 12:45 PM (IST)

    पटेलनगर के शिमला बाईपास पर बड़ोवाला व भुड्डी गांव के पास हुए दो दुर्घटनाओं में दो युवकों की जान चली गई। एक मृत युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

    दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की गई जान Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। पटेलनगर के शिमला बाईपास पर बड़ोवाला व भुड्डी गांव के पास हुए दो दुर्घटनाओं में दो युवकों की जान चली गई। नयागांव के पास जिस युवक की मौत हुई, उसकी पहचान जीएमएस रोड की एक कॉलोनी के सफाईकर्मी के रूप में हुई। वह मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था। भुड्डी के पास हादसे में मृत युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला बाईपास पर नया गांव क्षेत्र में बड़ोवाला के पास किसी भारी वाहन ने पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे लेकर नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। 

    युवक की पहचान नवीन उपाध्याय निवासी नेपाल के रूप में हुई है। वह यहां कांवली रोड पर किराये पर रहता था। वह जीएमएस रोड स्थित एक कॉलोनी में सफाई कर्मी का कार्य करता था। पुलिस के मुताबिक टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है। 

    यह भी पढ़ें: बाइक सवार टीएचडीसी कर्मी की दुर्घटना में मौत, महिला घायल Dehradun News

    वहीं, भुड्डी गांव के पास एक कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि दोनों वाहनों की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार छात्रों को मारी टक्कर, एक की मौत