Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अज्ञात वाहन ने बाइक सवार छात्रों को मारी टक्कर, एक की मौत

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 30 Dec 2019 08:27 PM (IST)

    हरिद्वार जिले के भगवानपुर में एक 12वीं के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हुआ है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अज्ञात वाहन ने बाइक सवार छात्रों को मारी टक्कर, एक की मौत

    हरिद्वार, जेएनएन। स्कूल से घर जा रहे 12वीं के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार छात्रों को गांव के पास ही एक अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोहितपुर गांव निवासी नवीन कस्बा स्थित इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। सोमवार को नवीन कॉलेज की छुट्टी के बाद घर जा रहा था। रास्ते में उसे गांव का ही शाकुद्दीन मिला। शाकुद्दीन बाइक से गांव जा रहा था। नवीन ने गांव के साथी से घर जाने के लिए बाइक पर लिफ्ट ले ली, जैसे ही इनकी बाइक गांव के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन वाहन ने इन्हें चपेट में ले लिया।

    वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गए। हादसा होते देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही आरोपित चालक वाहन समेत फरार हो गया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने नवीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल का उपचार भी एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

    यह भी पढ़ें: टिहरी में खाई में गिरा वाहन, एक व्‍यक्ति की मौत; पांच लोग घायल 

    कोहरे में ट्रक और ऑटो की भिड़ंत, चार घायल 

    हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिकनगर तिराहे के पास सोमवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने कोहरे के चलते सामने से आ रहे ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया और उसमें सवार चार सवारी घायल हो गईं। ट्रक चालक मौके से भाग निकला। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल मे भेजा। जिन लोगों को चोटे आई हैं उनमें शमशाद, दिलशाद, रहीम और कमल शामिल हैं। 

    यह भी पढ़ें: टिहरी में खाई में गिरी कार, दिल्ली के दो पर्यटकों की मौत; एक घायल