Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tehri Garhwal News: नई टिहरी में राष्ट्रीय लोक अदालत में 411 मामलों का हुआ निपटारा, पढ़िए कौन-कौन से थे मामले

    By Anurag uniyalEdited By: riya.pandey
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 11:46 AM (IST)

    National Lok Adalat 2023 जिला विधिक सेवा प्राधीकरण की ओर से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 411 वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला न्यायालय के अलावा वाह्य न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें फौजदारी विद्युत जलकर मामले मोटर दुर्घटना प्रतिकर दीवानी वाद वैवाहिक घरेलू हिंसा बैंक ऋण वसूली आदि से संबंधित वादों का निस्तारण किया गया।

    Hero Image
    नई टिहरी में राष्ट्रीय लोक अदालत में 411 मामलों का हुआ निपटारा

    संवाद सहयोगी, नई टिहरी। National Lok Adalat 2023: जिला विधिक सेवा प्राधीकरण की ओर से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) में 411 वादों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया गया।

    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला न्यायालय के अलावा वाह्य न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें फौजदारी, विद्युत, जलकर मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, दीवानी वाद, वैवाहिक, घरेलू हिंसा, बैंक ऋण वसूली आदि से संबंधित वादों का निस्तारण किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन-इन लोगों ने इतने वादों का किया निस्तारण

    जिला न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता की बैंच में 16 वादों का निस्तारण किया गया। कुटुंब न्यायालय प्रदीप कुमार मणि की बैंच में 12 वाद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार बर्मन की अदालत में 71 वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किए गए।

    सिविल जज कीर्तिनगर शैलेंद्र कुमार की बैंच में 26 मामले का निपटान

    सीनियर सिविल जज अविनाश कुमार श्रीवास्तव की बैंच में 45 वाद, अपर सीनियर सिविल जज की बैच में 49 वाद, सिविल जज निशा देवी की बैंच में 40 वादों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा वाह्य न्यायालय सिविल जज नरेंद्रनगर शंभु नाथ सिंह की बैंच में 105, सिविल जज कीर्तिनगर शैलेंद्र कुमार की बैंच में 26 वादों का निस्तारण किया गया।

    यह भी पढ़ें- हरिद्वार में आनर किलिंग में मां-भाई समेत तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा

    इस मौके पर अधिवक्ता भी रहे मौजूद

    तीन वादों का निस्तारण उप जिलाधिकारी न्यायालय कीर्तिनगर, 9 वादों का निस्तारण एडीएम न्यायालय नरेंद्रनगर के अलावा प्री लिटिगेशन स्तर पर कुल 35 वादों का निस्तारण किया गया। इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी के अलावा अधिवक्ता मौजूद थे।