Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंबुलेंस नहीं मिलने पर भड़के टीएचडीसी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र, धरने पर बैठे

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 03 Sep 2019 07:28 PM (IST)

    टीएचडीसी हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में बीती रात एक छात्र को समय पर कॉलेज की एंबुलेंस नहीं मिली। इससे गुस्साएं छात्रों ने जमकर हंगामा किया और कुछ देर तक कॉलेज परिसर में धरना दिया।

    एंबुलेंस नहीं मिलने पर भड़के टीएचडीसी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र, धरने पर बैठे

    नई टिहरी, जेएनएन। भागीरथीपुरम स्थित टीएचडीसी हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में बीती रात एक छात्र को समय पर कॉलेज की एंबुलेंस नहीं मिली। इससे गुस्साएं छात्रों ने जमकर हंगामा किया और कुछ देर तक कॉलेज परिसर में धरना दिया। हालांकि बाद में समझाने और एक निजी चालक को एंबुलेंस में तैनात करने पर छात्र शांत हो गए। उनका आरोप था कि एक छात्र के हाथ में चोट लगने के बाद कॉलेज की एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन चालक ने आने से इनकार कर दिया। इसके बाद 108 एंबुलेंस से छात्र को अस्पताल लेकर आया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को टीएचडीसी हाईड्रो कॉलेज में छात्रों ने खूब हंगामा किया। छात्रों ने बताया कि बीती रात हॉस्टल में एक छात्र के हाथ में चोट लग गई और हाथ फ्रैक्चर हो गया। छात्रों ने कॉलेज की एंबुलेंस के चालक को फोन किया, लेकिन चालक नहीं आया। उसके बाद छात्रों ने 108 सेवा को फोन किया और तब छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया। छात्रों ने मंगलवार सुबह कॉलेज के मेन गेट के बाहर अव्यवस्थाओं को लेकर कुछ देर धरना दिया और वहीं बैठे रहे। छात्रों का कहना था कि हॉस्टल में पिछले दो सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है। 

    यह भी पढ़ें: सेमेस्टर सिस्टम: आसान रास्ते निकालना समाधान नहीं, संसाधन उपलब्ध कराए सरकार

    इस कारण कई दिनों से छात्र नहाए नहीं हैं। गंदा पानी छात्रों को पीना पड़ रहा है। अगर किसी छात्र के गंभीर चोट लग जाती तब भी एंबुलेंस नहीं आती तो उसका जिम्मेदार कौन होता। कालेज के प्रभारी असिस्टेंट रजिस्ट्रार विक्रांत कुमार ने बताया कि छात्रों की समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने एक निजी चालक को एंबुलेंस में तैनात कर दिया है। वहीं, हॉस्टल में साफ पानी की व्यवस्था भी कराई जा रही है। छात्रों को समझा कर शांत करा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: सुभारती से शिफ्ट हुए छात्र फिर कोर्ट की शरण में, जानिए पूरा मामला 

    comedy show banner
    comedy show banner