Move to Jagran APP

सम्राट क्रिकेट क्लब ने आइटीआइ हॉस्टल को हराकर जीता दूसरा मैच

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विचार मंच व टिहरी टाइगर क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में टिहरी ज‍िले के बौराड़ी स्टेडियम में चल रही टिहरी क्रिकेट लीग में शुक्रवार को सम्राट क्लब ने आइटीआइ हॉस्टल को हराकर दूसरा मुकाबला जीत लिया।

By Sunil NegiEdited By: Published: Fri, 27 Nov 2020 06:23 PM (IST)Updated: Fri, 27 Nov 2020 06:23 PM (IST)
टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम में चल रही टिहरी क्रिकेट लीग में मैच के दौरान शॉट लगाता खिलाड़ी।

नई टिहरी, जेएनएन। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विचार मंच व टिहरी टाइगर क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में बौराड़ी स्टेडियम में चल रही टिहरी क्रिकेट लीग में शुक्रवार को सम्राट क्लब ने आइटीआइ हॉस्टल को हराकर दूसरा मुकाबला जीत लिया।

loksabha election banner

शुक्रवार को खेले गए मैच में सम्राट क्लब के कप्तान अशद आलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 15 ओवर में तीन विकेट खोकर 145 रन बनाए। जिसमें गौरव परमार ने 48 व अर्जुन बलूनी ने 32 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आइटीआइ हॉस्टल क्लब की टीम 11 ओवर में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें रघुवीर ने 48 बनाए। सम्राट क्लब की ओर से चमन और अर्जुन ने तीन-तीन विकेट लिए। सम्राट क्लब के अर्जुन बलूनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस अवसर पर अमित बिष्ट, दीपक धनाई, सरताज अली, दिवाकर बेलवाल, फहाद शेख, रोबिन रांगड़, रवि गुनसोला आदि मौजूद थे। 

थाती बडमा ने जलागम की टीम को सात विकेट से हराया

रुद्रप्रयाग में चरपांणी देवी क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में थाती बडमा की टीम ने जलागम की टीम को सात विकेट से हराया। थाती बडमा के सैनिक स्कूल दिगधार के खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला थाती बडमा व जलागम की टीम के साथ खेला गया। पहले खेलते हुए जलागम की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 144 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में खेलने उतरी थाती बडमा की टीम ने सात विकेट से टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर दिया। इस सीजन में अब तक जलागम की टीम लगभग पांच फाइनल मैच जीत चुकी थी। टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष कृष्णा रावत ने बताया कि 46 टीमों ने प्रतिभाग किया था। पहला सेमीफाइनल फलई क्रिकेट क्लब और जलागम क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। 

यह भी पढ़ें: ट्रायल मैच के आधार पर चुनी जाएगी उत्‍तराखंड की अंडर-19 टीम

मुकाबले में विजयी जलागम की टीम फाइनल में पहुंची। दूसरे सेमीफाइनल में थाती बड़मा क्रिकेट क्लब ने डडोली की टीम को को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। टूर्नामेंट में विजेता टीम को ट्राफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द सीरीज आलोक रावत, मैन ऑफ द मैच कैलाश रावत व बेस्ट गेंदबाज पवन सिंह को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन कालीचरण रावत ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी के प्रतिनिधि भूपेंद्र भंडारी, कालीचरण रावत, निर्णायक राजेंद्र सिंह, हिम्मत नेगी, सुखदेव रावत, क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्णा रावत, योगेंद्र रावत, कैलाश रावत, जयवीर रावत, वासुदेव रावत, अनुसूया नेगी समेत कई खिलाड़ी उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें: दून पहुंचे बीसीसीआइ सचिव जय शाह, क्रिकेट मैदानों का किया निरीक्षण


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.