Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून पहुंचे बीसीसीआइ सचिव जय शाह, क्रिकेट मैदानों का किया निरीक्षण

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 26 Nov 2020 04:58 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) के सचिव जय शाह बुधवार शाम देहरादून पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ग्राउंड व अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी का निरीक्षण किया। इसके बाद वह रात्रिविश्राम के लिए मसूरी रवाना हुए।

    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) के सचिव जय शाह बुधवार शाम देहरादून पहुंचे।

    देहरादून, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) के सचिव जय शाह बुधवार शाम देहरादून पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ग्राउंड व अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी का निरीक्षण किया। इसके बाद वह रात्रिविश्राम के लिए मसूरी रवाना हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार दोपहर तीन बजे जय शाह हवाई मार्ग से देहरादून के जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे। जहां बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष व क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ( सीएयू ) के सचिव महिम वर्मा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद विशेष सुरक्षा के घेरे में जय शाह व महिम वर्मा रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे।

    यहां के बाद महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड का निरीक्षण किया। इसके बाद वह गुनियाल स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में पहुंचे। यहां उन्होंने एकेडमी के मैदान व आवास का निरीक्षण किया। इसके बाद जय शाह व महिम वर्मा मसूरी के लिए रवाना हो गए। मसूरी स्थित जेपी होटल में उन्होंने रात्रिविश्राम किया। यहां उन्होंने एसोसिएशन के कामकाज की समीक्षा की। गुरुवार सुबह जय शाह सहस्त्रधारा रोड स्थित महिम वर्मा के घर पहुँचे। महिम वर्मा के घर नाश्ता कर वह एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

    बायो बबल कैम्प की जमकर की सराहना

    बीसीसीआई सचिव जय शाह ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा कोरोना काल में आयोजित किए कैम्प की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि बीसीसीआइ ने जिस तरह बायो बबल वातावरण में आईपीएल के आयोजन किया उसी तरह सीएयू ने भी बायो बबल वातावरण में कैम्प का सफल आयोजन कर घरेलू सत्र शुरू करने की संभावनाएं बना दी। इसके लिए उन्होंने सीएयू की टीम को बधाई भी दी।

    यह भी पढ़ें: ट्रायल मैच के आधार पर चुनी जाएगी उत्‍तराखंड की अंडर-19 टीम

    सीएयू के कामकाज की समीक्षा

    बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सीएयू के कामकाज की समीक्षा की। साथ ही एसोसिएशन की वित्तीय फ़ाइल भी चेक की। जिसमें उन्हें सीएयू को बीसीसीआइ से मिलने वाली ग्रांट कम मिली। इस पर उन्होंने मौके से बीसीसीआई की वित्तीय टीम को फोन कर सीएयू का बजट रिलीस करने के निर्देश दिए।

    यह भी पढ़ें: Cricket Tournament: द्वितीय ऊर्जा कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स व ईएसआइसी ने जीते अपने मुकाबले