Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिहरी में लोगों को वापस मिले उनके खोए हुए फोन, पुलिस ने बरामद किए 86 मोबाइल; कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 01:32 PM (IST)

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त स्थान क्षेत्र व अन्य माध्यमों से नागरिकों ने अपने मोबाइल फोन होने की शिकायत दी थी जिसको लेकर टिहरी जनपद की सीआईयू सैल ने कार्यवाही करते हुए फरवरी 2023 से अब तक खोए हुए मोबाइल फोन को सर्विलांस तथा अन्य माध्यमों से बरामद किया। मोबाइलों की कीमत करीब 14 लाख 20 हजार 78 रुपए है।

    Hero Image
    टिहरी पुलिस ने बरामद किए 86 खोए हुए मोबाइल फोन

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। टिहरी जनपद की मुनिकीरेती पुलिस ने नागरिकों के खोए हुए 86 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने शनिवार को मोबाइल धारकों को उनके खोए मोबाइल फोन प्रदान किए। 

    पुलिस ने 86 मोबाइल किए बरामद

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त स्थान क्षेत्र व अन्य माध्यमों से नागरिकों ने अपने मोबाइल फोन होने की शिकायत दी थी, जिसको लेकर टिहरी जनपद की सीआईयू सैल ने कार्यवाही करते हुए फरवरी 2023 से अब तक खोए हुए मोबाइल फोन को सर्विलांस तथा अन्य माध्यमों से बरामद किया। इस तरह से 86 मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 14 लाख 20 हजार 78 रुपए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल स्वामी को सौंपे गए फोन

    उन्होंने बताया कि जो मोबाइल स्वामी यहां उपस्थित हो पाया हैं, उन्हें उनके मोबाइल सौंप दिए गए हैं। जबकि अन्य व्यक्तियों के मोबाइल कोरियर के माध्यम से उनके पते पर भेजे जा रहे हैं।

    एसपी भुल्लर ने नागरिकों से अपील की कि उनके मोबाइल अगर कहीं खो जाते हैं, तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें। अन्यथा कोई व्यक्ति मोबाइल फोन का गलत इस्तेमाल भी कर सकता है।

    यह भी पढ़ें - Dehradun: 12 ग्राम पंचायतों को मिला स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अवार्ड, इन गांवों में किए गए स्वच्छता के कार्य...

    ये लोग रहे मौजूद

    इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नगर अस्मिता मंगाई, थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह, प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल देवेंद्र रावत, प्रभारी सीआईयू ओमकांत भूषण आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें - भोजपत्र को बड़े व्यापार का रूप देने के लिए महिलाओं ने लगाई प्रशासन से गुहार, बढ़ेगा स्वरोजगार; जानें खासियत