Dehradun: 12 ग्राम पंचायतों को मिला स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अवार्ड, इन गांवों में किए गए स्वच्छता के कार्य...
Swachh Survekshan Grameen Award 2023 जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत देहरादून की 12 ग्राम पंचायतों को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण का जिला स्तरीय अवार्ड प्रदान किया गया। जिला परियोजना प्रबंधन इकाई देहरादून की ओर से विकास भवन के सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत जिला स्तरीय सम्मान समारोह एवं स्वच्छता संवाद कार्यक्रम किया गया। इन-इन गांवों को मिला अवार्ड...

देहरादून, जागरण टीम: Swachh Survekshan Grameen Award 2023 : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत देहरादून की 12 ग्राम पंचायतों को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण का जिला स्तरीय अवार्ड प्रदान किया गया।जिला परियोजना प्रबंधन इकाई देहरादून की ओर से विकास भवन के सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत जिला स्तरीय सम्मान समारोह एवं स्वच्छता संवाद कार्यक्रम किया गया।
12 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को अवार्ड
मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने 12 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को अवार्ड प्रदान किया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में जिले ने दो राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए हैं। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से इसी तरह आगे बढ़ने का आह्वान किया।
ग्राम प्रधानों ने क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर किए कार्यों के बारे में बताया
रानीपोखरी ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी, रतन चौहान व रमा थापा समेत सभी ग्राम प्रधानों ने क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर किए कार्य के बारे बताया। इस मौके पर स्वजल परयोजना देहरादून के परियोजना प्रबंधक सुशील मोहन डोभाल समेत स्वजल व जल संस्थान के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - 11 अक्टूबर को Pithoragarh के दौरे पर आएंगे PM मोदी, चीन सीमा से प्रधानमंत्री देंगे सनातन व सुरक्षा का संदेश
इन्हें मिलेगा अवार्ड
विकासखंड चकराता के रायगी ग्राम पंचायत से ग्राम प्रधान रतन सिंह चौहान व सुजऊ ग्राम पंचायत से सुनीता जोशी, कालसी के चिट्टाड़ ग्राम पंचायत से सुरमा देवी व झूसो बाकरौ से अनिल तोमर, विकासनगर के डाकपत्थर ग्राम पंचायत से मंजू मोघा व अंबाडी से माधुरी, डोईवाला के खदरी खड़कमाफ से संगीता, रानीपोखरी ग्रांट से सुधीर रतूड़ी व बडकोट से सरिता, सहसपुर के तिलवाड़ी ग्राम पंचायत से पूर्णिमा नेगी, भगवानपुर जुलौ से दीपक जोशी व रामपुर भाववाला से रमा थापा को अवार्ड दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।