Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tehri: खांडखाला में सड़क से 25-30 मीटर नीचे गिरी इनोवा, वाहन सवार सभी सुरक्षित; चालक के झपकी लेने से हुआ हादसा

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 11:53 AM (IST)

    कोटी कालोनी के पास खांडखाला में इनोवा क्रिस्टा अनियंत्रित होकर सड़क से 25- 30 मीटर नीचे गिर गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने कार सवार यात्रियों को बाहर निकाला। कार में पांच यात्री मौजूद थे। यात्रियों को बाहर निकालने के बाद अस्पताल भिजवाया गया। गनीमत रह थी कि सभी को केवल हल्की चोटें ही आई है। कार सवार लोग चंडीगढ से रुद्रप्रयाग जा रहे थे।

    Hero Image
    खांडखाला में सड़क से 25-30 मीटर नीचे गिरी इनोवा क्रिस्टा

    नई टिहरी, जागरण संवाददाता। कोटी कालोनी के पास खांडखाला में  इनोवा क्रिस्टा अनियंत्रित होकर सड़क से 25- 30 मीटर नीचे गिर गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने कार सवार यात्रियों को बाहर निकाला। कार में पांच यात्री मौजूद थे। यात्रियों को बाहर निकालने के बाद अस्पताल भिजवाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन ड्राइवर के झपकी लेने से हुआ हादसा

    घायल कार यात्रियों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया गया। गनीमत रह थी कि सभी को केवल हल्की चोटें ही आई है। कार सवार  लोग चंडीगढ से रुद्रप्रयाग जा रहे थे। रास्ते में ड्राइवर को अचानक से नींद आने लगी। ड्राइवर के नींद में झपकी लेने से वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क से 25-30 मीटर नीचे गिर गया।

    वाहन में सवार लोगों के नाम व उम्र

    नाम - उम्र

    स्वरूप सिंह चौहान - 53 वर्ष

    माला देवी - 45 वर्ष

    राजवीर सिंह - 18 वर्ष

    साहिल - 16 वर्ष

    ड्राइवर हेमल सिंह - 32 वर्ष

    इनोवा क्रिस्टा में सवार सभी लोग चंडीगढ़ के सेक्टर 41A  के रहने वाले हैं।

    आए दिन घटती है सड़क व वाहन दुर्घटना

    गौरतलब है कि उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। ये हादसे कभी सड़क के खराब होने से तो कभी चालक की गलती के कारण होते हैं। अक्सर ही प्रशासन वाहन चलाने को लेकर सतर्कता बरतनें की सलाह देते हैं लेकिन इसके बावजूद लोगों की लापरवाही के चलते सड़क व वाहन दुर्घटनाएं होती रहती है।

    यह भी पढ़ें - Dehradun में डेंगू के साथ अब स्क्रब टाइफस व चिकिनगुनिया का भी वार, दून अस्पताल में मरीजों की भीड़; जानें लक्षण

    यह भी पढ़ें - Haridwar: मंगलौर के मेन बाजार में एक कन्फेक्शनरी की दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ राख; देखें तस्वीरें