Haridwar: मंगलौर के मेन बाजार में एक कन्फेक्शनरी की दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ राख; देखें तस्वीरें
Fire In Shop मंगलौर में मेन बाजार स्थित कन्फेक्शनरी की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। दुकान में आग लगने से अंदर रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। आग सुबह तक धधकती रही। आग की चपेट में दुकान में रखा फर्नीचर और कनफेक्शरी का सभी सामान जलकर खाक हो गया। दुकान में कैसे लगी आग और क्या-क्या हुआ नुकसान पढ़ें...

मंगलौर, जागरण संवाददाता। Fire In Confectionery Shop: मंगलौर में मेन बाजार स्थित कन्फेक्शनरी की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। दुकान में आग लगने से अंदर रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। आग सुबह तक धधकती रही। आग की चपेट में दुकान में रखा फर्नीचर और कनफेक्शरी का सभी सामान जलकर खाक हो गया।
आग लगने से जला दुकान का सारा सामान
मंगलौर के मोहल्ला मानक चौक निवासी नंदकिशोर की में बाजार में कन्फेक्शनरी की दुकान है। बीती रात 9:00 बजे वह अपनी दुकान को बंद करके अपने घर चला गया था। आधी रात्रि में अचानक से उसकी दुकान में आग लग गई, जिससे दुकान में रखा सभी फर्नीचर और कन्फेक्शनरी का सभी सामान जलकर राख हो गया।
शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
चौकीदार द्वारा नंदकिशोर को दुकान में आग लगने की सूचना दी गई। प्रथम दृष्टया मामला बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगा माना जा रहा है।
आए दिन हो रही आग लगने की घटनाएं
मंगलौर समेत पूरे प्रदेश में आए दिन आग लगने की घटनाएं हो रही है। ज्यादातर आग शार्ट सर्किट की वजह से ही लग रही है। हाल ही में शार्ट सर्किट के कारण मसूरी का सबसे पुराना रिंक होटल जलकर खाक हो गया। यह होटल मसूरी में कई वर्षों पहले बना था। यहां पर बाइस्कोप के एपिसोड की शूटिंग के अलावा कई प्रसिद्ध कुश्तियां भी हुई थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।