Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun में डेंगू के साथ अब स्क्रब टाइफस व चिकनगुनिया का भी वार, दून अस्पताल में मरीजों की भीड़; जानें लक्षण

    दून मेडिकल कालेज अस्पताल में डेंगू के साथ–साथ चिकनगुनिया व स्क्रब टाइफस के भी मरीज भर्ती हो रहे हैं। ऐसे में मरीजों की अब डेंगू के साथ ही स्क्रब टाइफस चिकनगुनिया और मलेरिया की जांच भी कराई जाएगी। अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज में इन सभी वेक्टर जनित रोग के लक्षण मिलने पर यह फैसला लिया गया है। जानें चिकनगुनिया व स्क्रब टाइफस के क्या हैं लक्षण...

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Sat, 23 Sep 2023 09:02 AM (IST)
    Hero Image
    देहरादून में डेंगू के साथ अब स्क्रब टाइफस व चिकनगुनिया ने भी दी दस्तक

    जागरण संवाददाता, देहरादून:  दून मेडिकल कालेज अस्पताल में डेंगू के साथ–साथ चिकनगुनिया व स्क्रब टाइफस के भी मरीज भर्ती हो रहे हैं। ऐसे में मरीजों की अब डेंगू के साथ ही स्क्रब टाइफस चिकनगुनिया और मलेरिया की जांच भी कराई जाएगी। अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज में इन सभी वेक्टर जनित रोग के लक्षण मिलने पर यह फैसला लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. कुमार जी कौल टाइफस, चिकनगुनिया और मलेरिया के लिए नोडल अधिकारी नामित

    डिप्टी एमएस डा धनंजय डोभाल ने बताया कि मेडिसिन के डा. कुमार जी कौल को स्क्रब टाइफस, चिकनगुनिया और मलेरिया के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वह इन तीनों बीमारियों को लेकर समन्वय बनाएंगे और डाटा संकलित कर अधिकारियों को देंगे।

    अस्पताल में स्क्रब टायफस का फिलहाल एक मरीज भर्ती है, जो रायवाला का रहने वाला है। वहीं सात मरीज चिकनगुनिया के मिले हैं। सभी मरीजों की हालत सामान्य है।

    स्क्रब टायफस के लक्षण

    व्यक्ति को बुखार आने के साथ ठंड लगती है। इसके साथ ही सिरदर्द और बदन दर्द के साथ मांसपेशियों में भी तेजी से दर्द होता है। अधिक संक्रमण होने पर हाथ पैरों और गर्दन के साथ कूल्हें के नीचे गिल्टियां होने लगती हैं। इसके साथ ही इसके संक्रमण के बाद सोचने समझने की क्षमता में तेजी से बदलाव होता है।

    यह भी पढ़ें- दून में CII की 36वीं क्वालिटी सर्कल प्रतियोगिता में राकमैन इंडस्ट्रीज ने मारी बाजी, दूसरे नंबर पर रही नेस्ले

    चिकनगुनिया के लक्षण

    चिकनगुनिया से पीड़ित होने पर व्यक्ति को बुखार और जोड़ों में असहनीय दर्द महसूस हो सकता है। इसके अलावा सिर दर्द, थकान, चक्कर आना, लिम्फ नाड्स में संवेदनशीलता, उल्टी आदि की दिक्कत हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Roorkee: स्टील प्लांट विस्फोट मामले में मालिक व प्रबंधक पर केस, बिना सुरक्षा उपकरण दिए कराया जा रहा था कार्य